Information About Peacock In Hindi | मोर के बारे में जानकारी

In this article, we are providing information About Peacock in Hindi – Mor ke bare mein jankari Hindi Language mein. हिंदी में मोर के बारे में जानकारी, Short 10 Lines Essay on Peacock in Hindi.

Information About Peacock In Hindi | मोर के बारे में जानकारी

Information About Peacock In Hindi

Peacock Information In Hindi

Peacock essay in Hindi | Peacock info in hindi

मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है । वह एक सुंदर पक्षी है । उसके पंख -बिरंगे होते हैं । उसकी गरदन लंबी और नीले रंग की होती है उसकी पँछ तीन-चार फुट लंबी होती है । पूँछ के अंत में गोल-गोल रंगीन पंख और सिर पर कलगी मुकुट के समान शोभा देती है। श्री कृष्ण मोर पंख से बना हुआ मुकुट पहनते थे।

जब बादल घिर आते हैं तब मोर खुशी से पंख फैलाकर नाचने लगता है । वह नाच देखने लायक होता है । इसलिए मोर को नाचता हुआ देखकर यह अनुमान लगाया जाता है कि अब वर्षा होने वाली है।

मोर भारत के सभी प्रांतों में मिलते हैं। वे घने जंगलों और गाँवों के आसपास की झड़ियों में देखने को मिलते हैं । वे नदी, नाले या झरनों के पास बड़े पेड़ों पर सोते हैं । पंख होने पर भी वे पैदल चलते हैं । वे जरूरत पड़ने पर उड़ भी सकते हैं ।

मोर शिकारी पक्षी है । वह साँप को मार डालता है । वह फल-फूल, अनाज, कलियाँ, कीड़े – मकोड़े खाता है । जापान में सफ़ेद मोर मिलते हैं । लोग मोर के पंखों से मोर – छल बनाते हैं । मोर के पंख बच्चों को बहुत प्रिय होते हैं । वे उन्हें अपनी किताबों में सँभाल कर रखते हैं । मोर कार्तिकेय का वाहन है।

 

Information About Peacock In Hindi | मोर के बारे में रोचक जानकारियां

1. मोर बेहद खूबसूरत पक्षी है, उसकी खूबसूरती उसके पंखों की वजह से और ज्यादा हो जाती है।

2. मोर की लंबाई पंखों सहित लगभग 7 फ़ीट तक होती है।

3. सामान्यत,मोर का वजन लगभग 5 किलोग्राम तक होता है।

4. मोर सर्वाहारी(omnivores) होते हैं, वो छोटे पौधों की पत्तियों और साँपो को भी खा लेती हैं।

5. एक सामान्य मोर का जीवनकाल लगभग 20 वर्ष का होता है।

6. मोर के पंखों की लंबाई लगभग उसके बाकी शरीर के 60% तक होती है।

7. मोर का वैज्ञानिक नाम पावो क्रिस्टैटस (Pavo Cristatus) होता है।

8. मोर के उड़ने की रफ़्तार १० मील/घंटे तक होती है.

9. मोर झुंडों में रहना पसंद करता है एक झुंड में 6 से 10 तक मोर रहते हैं।

10. एक मादा मोर एक समय मे 3-10 अंडे दे सकती है।

11. मोर अपने अधिक वजन की वजह से हवा में ज्यादा ऊंचाई तक नही उड़ पाते है और न ही ज्यादा दूरी तक जा पाते हैं।

12. वर्ष 1963 में मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था,भारत के अलावा मोर म्यांमार (Myanmar) का भी राष्ट्रीय पक्षी है।

13. मोर बरसात होने से ठीक पहले अपने पंखों को फैलाकर खूबसूरत नृत्य करते हैं।

14. हिन्दू धर्म मे मोर को भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय की सवारी के रूप में माना जाता है।

15. नर मोर के पास, मादा मोर से अधिक और खूबसूरत पंख होते हैं, जो नर मोर को ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

16. मोर के पंखों को पवित्र माना जाता है और काफी बच्चे उन्हें अपनी पुस्तकों में रखना पसंद करते हैं।

17. दुनिया में मोर के दो मुख्य प्रकार पाए जाते हैं, एशियाई मोर (Asiatic peacock) और अफ्रीकन मोर (african peacock)।

18. दुनिया भर में मोर हरे, नीले, बैंगनी, इंडिगो, सफेद आदि रंगों के पाए जाते हैं लेकिन ज्यादातर मोर हरे रंग के होते हैं।

19. केवल नर मोर को ‘Peacock’ कहते हैं। मादा मोर को ‘Peahen’ कहा जाता है।

20. भारत में, मोर का शिकार क़ानूनी जुर्म है यह कानून 1972 में बनाया गया था।

जरूर पढ़े-

Information About Turkey Bird in Hindi

Information About Crow in Hindi

Information about Ostrich in Hindi

Information about Owl in Hindi

Information about Woodpecker in Hindi

 

इस article के माध्यम से हमने Peacock info in hindi | Information About Peacock In Hindi का वर्णन किया है और आप यह article नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

peacock information in hindi
Mor ke bare mein rochak jankari
peacock information in hindi
peacock ke bare mein jankari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *