In this article, we are providing information about Importance of Books in Hindi- Essay on Importance of Books in Hindi Language. पुस्तकों का महत्व पर निबंध- Pustako Ka Mahatva Par Nibandh. Chekout article on Pustak ki Atmakatha
पुस्तकों का महत्व पर निबंध- Essay on Importance of Books in Hindi
Pustak Ka Mahatva Par 10 Lines | 10 Lines on Importance of books in Hindi Essay
1. पुस्तके हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं, जो की हमे अनमोल ज्ञान देती हैं।
2. पुस्तके पढने से ही हमे सही और गलत की पहचान होती है।
3. पुस्तक पढ़ने से ही हमारे सोचने की और समझने की शक्ति बढ़ती है।
4. एक अच्छी पुस्तक हमे एक अच्छा इंसान बनाती हैं।
5. पुस्तके पढ़ने से ही, हम दूसरे की गलती से सीखने का मौका भी मिलता है।
6. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति की दोस्ती किताबो से हो जाती है, उसको किसी अन्य दोस्तो की जरूरत नहीं पड़ती हैं।
7. इस दुनियां में, सब कुछ चोरी किया जा सकता है लेकिन ज्ञान को चोरी नही किया जा सकता है।
8. गीता और कुरान जैसी पुस्तकों को पढ़कर हम अपने आप को बहुत बारीकी से जान सकते हैं।
9. किताबो के ज्ञान से ही, कोई भी इंसान धनवान और महान बन सकता है।
10. जैसे खाना जरूरी होता है वैसे ही हमारे दिमाग के लिय किताबो का ज्ञान जरूरी होता है।
जरूर पढ़े-
Essay on Importance of Education in Hindi
Parishram Ka Mahatva Nibandh
Meri Priya Pustak Par Nibandh
10 Lines on Teacher in Hindi
Pustak Ka Mahatva Par Nibandh ( 250 words )
पुस्तक हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं । पुस्तकों के माध्यम से हमें ज्ञान प्राप्त होता हैं । छात्रों के जीवन में भी पुस्तक बहुत महत्त्वपूर्ण होती हैं । पुस्तकों की मदद से छात्र परीक्षा पास करते हैं और आगे बढ़ते हैं। पुस्तक हमारे सबसे अच्छे मित्र होती हैं । प्रेरणादायक पुस्तकें हमारे जीवन को सफल बनाने में मदद करती हैं । पुस्तक पढ़ने से हमारे खाली समय का सदुपयोग होता हैं । पुस्तक पढ़कर हमारा शब्दकोश बढ़ता हैं । किताबों के वजह से हमें पुरानी घटनाओं का पता चलता हैं ।
आज ऑनलाइन पुस्तक पढ़ने का विकल्प भी उपलब्ध हैं । लोग ई-बुक पढ़ना बहुत पसंद करते हैं । ई-बुक आप बाहर ट्रॅव्हल करते समय या आपके पास कभी पुस्तक नहीं हो तब पढ़ सकते हैं । पुस्तक पढ़ने से हमारी लिखावट में बहोत सुधार आता हैं । जब हमें किसी विषय की जानकारी चाहिए होती हैं तब हमें पुस्तकों की मदद लेनी पड़ती हैं । पुस्तकों से हमें जो ज्ञान प्राप्त होता हैं वह हमें जीवनभर काम आता हैं । रोजाना पुस्तक पढ़ने से दिमाग मानसिक रूप से उत्तेजित रहता हैं ।
पुस्तक पढ़ने से हमारा तनाव कम होने में भी मदद मिलती हैं । पुस्तक पढ़ने से हमारी मेमरी मजबूत होती हैं । पुस्तक पढ़ने से एकाग्रता बढ़ाने में मदद होती हैं। हम जैसे जैसे पुस्तक पढ़ते जाते हैं वैसे वैसे हमारा आत्मविश्वास बढ़ने लगता हैं । पुस्तक पढ़ने से हमें अच्छी नींद आती हैं। पुस्तक मनोरंजन का साधन भी हैं । आप आपके खाली समय में कहानी जैसे पुस्तक पढ़कर मनोरंजन कर सकते हैं ।
Importance of Books Essay in Hindi | पुस्तकों का महत्व पर निबंध
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जो एक समाज में रहता है जिसमें रहने के लिए उसे बहुत सी बातों का ग्यान होना चाहिए। पुस्तकें हमें ग्यान देती है वह ग्यान का सागर है। किसी भी विषय के बारे में जानने के लिए पहले गुरू या लोग ही प्रमुख साधन होते थे लेकिन अब सभी बातें पुस्तकों में होती है जिन्हें पढ़कर मनुष्य का सामाजिक और मानसिक विकास होता है।
पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र होती है वह हमें सभ्य बनने में सहायता करती है। पुस्तक हमारा मार्गदर्शन करती है। जब भी हम किसी मुसीबत में होते है तो पुस्तक हमें रास्ता दिखाती है और हमें सलाह देती है। पुराने मंदिर और इतिहास की चीजें नष्ट हो जाती है लेकिन हमारी किताबों में सब कुछ बहुत सुरक्षित है जिससे कि हर व्यक्ति अपने इतिहास के विषय में जान सकते है और उसपर गर्व महसूस कर सकते हैं। गीता, रामायण आदि जैसी पुस्तकों को पढ़कर मन को परम शांति का अनुभव होता है। आज के समय में पुस्तकें बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। हर विषय की अपनी किताब है जिससे कि हम बिना किसी उलझन से अपने पसंदीदा विषय के बारे में ग्यान प्राप्त कर सकते हैं। पुस्तकें हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है और इनमें लिखी हर बात जीवन के किसी न किसी पड़ाव में अवश्य काम आती है। पुस्तकों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है वो हमें संस्कार और ग्यान देकर एक अच्छा इंसान बनाती है।
पुस्तकों के बिना मनुष्य बहुत सी बातों से अंजान रह जाता है। हम जब चाहे तभी हर विषय के बारे में पढ़ सकते है और हमें इसके लिए किसी व्यक्ति का इंतजार नहीं करना पड़ता। पुस्तक ग्यान अर्जित करने का सबसे सरल और सस्ता साधन है और इसके लिए हमें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।
पुस्तकें अमर है उनका कभी निधन नहीं होता है। बहुत सी प्राचीन किताबों को लिखने वालों का निधन हो गया लेकिन उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें आज भी जीवित है और हमारा मार्गदर्शन करती है। पुस्तक हर व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है और उसके दृष्टिकोण में भी बदलाव लाती है। पुस्तक पढ़ने वाल् व्यक्ति को हर मुसीबत का हल मिल जाता है क्योंकि उसकी स्थिति से मिलती जुलती स्थिति के विषय में उन्होंने कहीं न कहीं पड़ा होता है। यह हमारी सहयोगी होती है। जब हम अकेले होते हैं पुस्तकें हमीरे मनोरंजन का साधन भी बनती है।
# Importance of Books Essay in Hindi
जरूर पढ़े-
Essay on Autobiography of a Book in Hindi- पुस्तक की आत्मकथा पर निबंध
Essay on Importance of Library in Hindi- पुस्तकालय पर निबंध
ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Essay on Importance of Books in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे।
Please make it shorter.
please make it shoter
It’s nice. Thank You…..
Please make it shote
very good essay thanks friend!!
Thanks for this contant however I advise that you make this paragraph a little more good in the literature so that this can be used by senior level work also.
Thanks Sir😊😊
Thank you it was so easy for my examination properse for SA writing thank you