वायुयान | हवाई जहाज पर निबंध- Essay on Aeroplane in Hindi

In this article, we are providing an Essay on Aeroplane in Hindi वायुयान | हवाई जहाज पर निबंध हिंदी | Essay in 100, 150. 200, 300 words For Students. hawai jahaj par nibandh

वायुयान | हवाई जहाज पर निबंध- Essay on Aeroplane in Hindi

 

Short Essay in Aeroplane in Hindi– विज्ञान की प्रगति ने हमें यातायात के अनेक साधन दिए हैं। इन साधनों में प्रमुख है – स्कूटर, कार, मोटर, रेल, हैलीकॉप्टर, वायुयान व समुद्री जहाज आदि । इन सभी साधनों के कारण आज विश्व बहुत छोटा हो गया है। इनमें कई साधन तो बहुत ही तीव्रगामी है, जो थोड़े समय में हमें कहीं से कहीं बी एन पहुँचा देते हैं । वायुयान उन सभी साधनों में से एक हैं ।

वायुयान का अविष्कार – वायुयान के निर्माण का श्रेय और इसकी सफलता का यश अमरीका के ‘राइट ब्रादर्स’ को जाता हैं । इन भाइयों के नाम थे ‘ओलिवर राइट’ और ‘बिलवर राइट’ ।

वायुयान की गति तथा आकार – पहला पैट्रोल- इजंन वाला वायुयान सन् 1903 ई० में उड़ाया गया था। इसमें दो आदमी बैठ सकते थे । इसके बाद धीरे-धीरे बड़े विमान बनते गए। तब कुछ ऐसे विमान बनाए गए जिनमें 30-32 आदमी बैठ सकते थे। अब तो ऐसे विमान न चुके हैं जिनमें 300 से 1000 तक यात्री बैठ सकते हैं । अब के विमानों की गति भी बढ़ गई है जो प्राय 450 किलो मी० प्रतिघण्टा से 1800 किलो मीटर प्रतिघण्टा तक हो गई है ।

वायुयान की अन्य विशेषताएँ – वायुयान प्रायः कई प्रकार के हैं । त्री वायुयान, युद्ध में काम आने वाले वायुयान तथा सामान लाने व जाने वाले वायुयान । आजकल ऐसे वायुयान भी बन चुके हैं, जो ब्ल तथा वायु में समान रूप से चल सकते हैं। विमान का आकार चील की शक्ल का होता है। इसमें सबसे आगे हवा को चीरने के लिए एक पँख लगा होता है। इसके पीछे इंजन, चालक की सीट व यात्रियों के बैठने की जगह होती है। वायुयान के मोटर के समान दो टायर वाले पहिये भी होते हैं जिन पर वह उड़ने से पहले ज़मीन पर कुछ देर चलता है। वायुयानों द्वारा नदी, वन, समुद्र, व पहाड़ों के ऊपर यात्रा करना आसान हो गया है। वायुयान युद्ध के समय भी काम आते हैं। ये कुछ अलग प्रकार के बने होते हैं । इनमें जेट विमान प्रमुख हैं, जो भारत-पाक युद्ध में बहुत नाम कमा चुका है ।

Kisi Yatra Ka Varnan in Hindi Essay

———————————–

दोस्तों इस लेख के ऊपर Essay on Aeroplane in Hindi (हवाई जहाजपर निबंध) आपके क्या विचार है? हमें नीचे comment करके जरूर बताइए।

हवाई जहाज पर निबंध’ ये हिंदी निबंध class 4,5,7,6,8, के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यह निबंध नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

hawai jahaj essay in Hindi

Aeroplane par Nibandh

Vayuyan par nibandh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *