लालची कुत्ते की कहानी- Greedy Dog Story in Hindi

In this article, we are providing Greedy Dog Story In Hindi | Lalchi Kutta ki Kahani in 100, 150, and 250 words for Students of classes 1,2,3,4,5,6,7,8

लालची कुत्ते की कहानी- Greedy Dog Story in Hindi

 

Easy Greedy Dog Story in Hindi Written for kids

एक बार एक कुत्ते को कहीं से रोटी का एक टुकड़ा मिला। वह उसे मुहँ में लिए नदी के किनारे जा रहा था । जाते हुए उसने नदी। के पानी में अपनी परछाई देखी। उसने सोचा कि कोई कुत्ता अपने मुँह में रोटी का टुकड़ा लिए जा रहा है। वह कुत्ता मूर्ख था, इसीलिए उसने अपनी ही परछाई को दूसरा कुत्ता समझा। वह कुत्ता चाहता था। कि दूसरे कुत्ते की रोटी का टुकड़ा भी उसे मिल जाए। इसलिए उसने उस दूसरे कुत्ते पर भौंकना आरम्भ कर दिया। भौंकने से उस कुत्ते के अपने मुँह की रोटी का टुकड़ा नदी में गिर गया। इस प्रकार लालच में पड़कर उस कुत्ते ने अपना टुकड़ा भी खो दिया ।

शिक्षा – लालच बुरी बला है ।

जरूर पढ़े-

Batuni Kachua Story in Hindi
Lalach Buri Bala Hai Kahani
Monkey and Crocodile Story in Hindi
Dog Essay in Hindi
Story of Greedy Dog in Hindi- लोभी कुत्ता की कहानी

एक गाँव में एक कुत्ता रहता था। वह बड़ा लोभी था। एक दिन उसे भूख लगी। भोजन की खोज में वह एक बाजार में गया। बाजार में एक कसाई की दुकान थी। कसाई की दुकान में उसने मांस का एक टुकड़ा चुराया। वह मांस का टुकड़ा अपने मुँह में लेकर जंगल की ओर भागा। मार्ग में एक नदी थी। नदी पर एक पुल था। वह उस पुल पर चढ़ गया। पुल पर से उसने पानी में अपनी परछाईं देखी।

अपनी परछाईं को वह दूसरा कुत्ता समझने लगा। लोभी कुत्ते ने दूसरे कुत्ते के मांस के टुकड़े को लेना चाहा। वह अपनी परछाईं पर गुर्राया। तुरन्त उसके मुँह से मांस का टुकड़ा नदी में गिर गया। नदी गहरी थी। लोभी कुत्ता उस नदी में कूदा और डूब कर मर गया।

शिक्षा-लालच बुरी बला है।

———————————–

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों  (Greedy Dog Story In Hindi) लालची कुत्ते की कहानी आपको अच्छी लगी तो जरूर शेयर करे। कमेंट में भी लिख कर बतायें Lalchi Kutta ki story in hindi  कैसी लगी। 

Related Searches-

Lalchi Kutta story in hindi
Lalchi Dog story in hindi
Lalchi Kutta moral in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *