10 lines on Child Labour in Hindi Language

In this article, we are providing 10 Lines on Child Labour in Hindi & English. In this few / some lines on Child Labour, you will get information about Child Labour in India for students and kids. हिंदी में बाल श्रम | बाल मजदूरी पर 10 लाइनें, Short 10 lines essay on Child Labour in Hindi.

10 lines on Child Labour in Hindi Language

1. 14 से कम उम्र के बच्चों से किसी भी स्थान पर काम करवाना बाल मजदूरी कहलाता है ।

2. पूरे विश्व में 12 जून का दिन हर साल “विश्व बाल श्रम दिवस” के रूप में मनाया जाता है ।

3. भारत में बाल श्रम अधिनियम ( act ) को बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए 10 साल पहले पेश किया गया था।

4. छोटे बच्चों को अपने परिवार की आय में जोड़ने के लिए बाल श्रम में शामिल होना पड़ता है ताकि वे दिन में कम से कम दो बार भोजन कर सकें।

5. 2019 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 5 से 14 साल के 25.96 करोड़ बच्‍चों में से 1.01 करोड़ बच्चे बाल मजदूरी करते हैं।

6. बाल श्रम की सबसे ज्यादा संख्या अफ्रीका में है. यहां 7.21 करोड़ बच्चे बाल श्रम करते हैं।

7. वर्ष 2006 में हुए शोध के अनुसार, लगभग 76 मिलियन बच्चों ने स्कूल का चेहरा ही नहीं देखा है।

8. पूरे विश्व में बाल मजदूरी का कारण गरीबी और स्कूल की कमी है ।

9. भारतवर्ष से बालश्रम को पूर्णतः समाप्त करने का संकल्प लेने वाले श्री कैलाश सत्यार्थी को वर्ष 2014 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था ।

10. भारत में बाल मजदूरी कराने पर धारा 24 के तहत् 1 या 2 साल की जेल भुगतनी पड़ेगी और 20000 से 50000 तक दंड भरना पड़ेगा ।

Speech on Child Labour in Hindi

Slogans on Child Labour in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों 10 lines on Child Labour in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *