10 lines on Pollution in Hindi Language

In this article, we are providing 10 Lines on Pollution in Hindi. In these few / some lines on Pollution, you will get information about Pollution in India ( Hindi ) for students and kids. हिंदी में प्रदूषण क्या है | प्रदूषण पर 10 लाइनें, Short 10 lines Essay on Pollution in Hindi.

10 lines on Pollution in Hindi Language

1. प्रदषूण आज पूरे विश्व की समस्या बन चुकी है और लोग प्रदषूण को कम करने के वि कल्प पर काम कर रहे हैं।

2. प्रदषूण का मुख्य कारण कारण कार्बन डाइऑक्साइड,मोनोऑक्साइड और अन्य हानि कारक गैस है।

3. प्रदषूण के कई प्रकार हैं जैसे ध्वनि प्रदषूण , वायु प्रदषूण, जल प्रदषूण और पानी प्रदषूण।

4. प्रदषूण के मुख्य कारण शहर में चलने वाली गाड़ि यां और उद्योगों से नि कलने वाला धुआंहै।

5. प्रदषूण से लोगों को अस्थमा सांस लेने में दि क्कत और बहतु से शारीरि क समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

6. अपनी जरूरतों के लि ए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई वायु प्रदषू ण का सबसे बड़ा जि म्मेदार है।

7. हमें प्रदषूण रोकने के नि यमों को अच्छे से पालन करना होगा इससे प्रदषू ण की बढ़ती मात्रा में कमी आ सकती है।

8. अपनी जरूरतों के लि ए हमने प्रकृति को बहतु नुकसान पहंचुया है जिसका परिणाम प्रदषूण है।

9. विभिन्न प्रकार के प्रदषूण के कारण हर वर्ष लाखों लोग पशु, पक्षी और अन्य जीव अपनी जान गवा देते हैं।

10. पेड़ लगाकर हम प्रदषूण की मात्रा को कम कर सकते हैं और वातावरण को भी शुद्ध कर सकते हैं।

 

Pradushan Ke Bare Mein 10 Line

1. जिन कारणों से वातावरण एवं जीवन प्रभावित होता है, उसे प्रदूषण कहते हैं।

2. प्रदूषण कई प्रकार के होते हैं, मगर उनमें से 3 प्रमुख है-वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण ।

3. वैज्ञानिकों के अनुसार दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 9 शहर भारत में ही हैं ।

4. पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए हर साल 5 जून को “पर्यावरण दिवस” मनाया जाता है ।

5. 6 से 9 अगस्त, 1945 में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में किए गए बम अटैक के बाद प्रदूषण की वजह से करीब 1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ लोगों की मौत हुई थी ।

6. भारत देश के अंदर सबसे ज्यादा प्रदूषण राजधानी दिल्ली मैं हे और 2019 के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण की वजह से करीब 3 लाख लोगों की मौत हुई थी ।

7. प्रदूषण को बढ़ाने वाले कारण कारखाने, वातानुकूलन, पेड़ को काटना,ऊर्जा संयंत्र और ज्यादा परीवहन आदि दोषी हैं।

8. दुनिया भर में हर साल वायु प्रदूषण की वजह से 70 लाख लोगों की मौत होती है और उनमें ज्यादातर बच्चे होते हैं ।

9. प्रदूषण की वजह से ग्लोबल वॉर्मिंग का स्तर काफी बढ़ चुका है ।

10. अधिक पेड़ लगाने और वाहनों के उपयोग को कम करने से प्रदूषण को रोका जा सकता है ।

Slogans on Pollution in Hindi

Essay on Air Pollution in Hindi

Water Pollution Essay

Soil Pollution Essay

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों lines on Pollution in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *