मृदा (भूमि) प्रदूषण पर निबंध- Essay on Soil Pollution in Hindi

Here we are providing an Essay on Soil Pollution in Hindi- ( Land Pollution/Pradushan ) मृदा (भूमि) प्रदूषण पर निबंध. What is Land Pollution in Hindi. मृदा प्रदूषण की समस्या और उसको को रोकने के उपाय की पूरी जानकारी है।

मृदा (भूमि) प्रदूषण पर निबंध- Essay on Soil Pollution in Hindi

भूमिका– जल और वायु की तरह मिट्टी भी हमारी मूल आवश्यकता है । बहुत सी वनस्पति ,अनाज और पेड़ पौधों की जननी मिट्टी ही है। वैसे भी हर इंसान अपने देश की मिट्टी को माँ के समान मानता है वह उसके लिए बहुत ही अनमोल होती है। साफ मिट्टी पेड़ पौधों, पशुओं और मनुष्यों के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है। भूमि में पाए जाने वाले तत्वों में से किसी का भी असंतुलित होना ही भूमि प्रदुषण है। दुषित भूमि फसलों और जीवों पर नकारात्मक परभाव डालती है।

भुमि प्रदुषण के कारण– लगातार हमारी मिट्टी में दुषित पदार्थों की संख्या बढती जा रही है और उसके निम्नलिखित कारण है-

1. घरेलू कूड़ा कचरा- घरों से फेंके जाने वाले टूटे काँच,प्लास्टिक, फर्नीचर और पॉलिथीन आदि से भी भूमि प्रदुषण होता है।
2. रसायनिक पदार्थ – उघोगो से निकलने वाले रसायनों से भी भूमि प्रदुषित होती है क्योंकि भारी धातु मिट्टी पर जमा हो जाती है और भूमि को दुषित करती है।
3. भूमि से खनिज तेलों को निकालने के लिए खुदाई के दौरान तेल कई बार जमीन पर गिर जाता है और मिट्टी को दुषित करता है।
4. बारिश के दौरान हवा में मौजुद दुषित पदार्थ जमीन पर आ जाते है और भूमि को दुषित करते है ।
5. फसलों के लिए इस्तमाल होने वाले कीटनाशक भी भूमि प्रदुषण का कारण है।

भूमि प्रदुषण के परभाव– भूमि हमारे खाने का भी मुख्य साधन है। दुषित भूमि हमारे स्वास्थय और फसलों और पेड़ पौधों पर भी बहुत बुरा असर डालता है। इससे होने वाली हानियाँ निम्नलिखित है-

  • भूमि प्रदुषण के कारण भूमि की उपजाऊ शक्ति खत्म होती जा रही है जिसकी वजह से फसले भी अच्छी नहीं होती जिसके चलते हमें अच्छा भोजन नहीं मिलता। लोगों ने फसलों की पैदावार बढाने के लिए उनमें टीके लगाने शुरू कर दिए है जो कि मानव शरीर को बहुत नुकसान पहुँचाते हैं।

भूमि प्रदुषण को रोकने के उपाय– भूमि प्रदुषण बहुत सी हानियाँ पहुँचाता है इसलिए इसे रोकना बहुत ही आवश्यक है और इसे रोकने के उपाय निम्नलिखित है-

1. घरों का कचरा बाहर खुले में नहीं फेंकना चाहिए उसके लिए सरकार द्वारा कूड़ा के लिए गाड़ी भेजी जानी चाहिए।
2. खनिजों को भी सावधानी से निकालना चाहिए और भविष्य के लिए भी बचाकर रखना होगा।
3. हमें वायु को भी कम दुषित करना चाहिए ताकि अमलीय वर्षा न हो।
4. हमें ऐसी चीजों का इस्तमाल करना चाहिए जिन्हें हम दोबारा से प्रयोग में ला सके। हमें रिसयकल की आदत अपनानी चाहिए ।
5. हमें पॉलिथीन का प्रयोग बंद करना चाहिए क्योंकि यह बैक्टिरियाँ द्वारा खत्म नहीं हो पाता।

निष्कर्ष– हमारी मिट्टी हमारी मूल जरूरत है। अगर भूमि ऐसे ही प्रदुषित होती रहेगी तो हम सब का जीवन असंतुलित हो जाएगा और एक दिन ऐसा भी आएगा जब हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं होगा। अतः हम सबको मिलकर भूमि को प्रदुषण से बचाना होगा।

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Essay on Soil Pollution in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Related Articles-

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध- Noise Pollution Essay in Hindi

Essay on Pollution in Hindi- प्रदूषण पर निबंध

Water Pollution Essay in Hindi

Air Pollution Essay in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *