मेरा परिचय निबंध- Myself Essay in Hindi

In this article, we are providing information about Myself in Hindi- Short Myself Essay in Hindi Language. मेरा परिचय निबंध, Mera Parichay in Hindi, Paragraph on Myself in Hindi for kids. जरूर पढ़े- 10 lines on Myself in Hindi

मेरा परिचय निबंध- Myself Essay in Hindi

Myself Essay in Hindi

Mera Parichay Par Nibandh | Essay in Hindi | मेरा परिचय निबंध

मेरा नाम नेहा शर्मा है। मैं दस वर्ष की हूँ। मैं कक्षा पाँचवी में पढ़ती हूँ।

मेरे पिता का नाम श्री. राकेश शर्मा है। वे एक चिकित्सक हैं। मेरी माँ का नाम श्रीमती रीना शर्मा है । वे एम.ए. तक पढ़ी हैं। वे एक गृहिणी हैं। मेरा एक छोटा भाई है। उसका नाम साहिल है। वह पहली कक्षा में पढ़ता है। हम एक ही विद्यालय में पढ़ते हैं।

मैं मन लगा कर पढ़ती हूँ। गणित एवं विज्ञान मेरे प्रिय विषय हैं। बड़ी होकर पिता जी की तरह मैं भी चिकित्सक बनना चाहती हूँ।

पढ़ाई के अलावा खेल में भी मेरी रूचि है। बैडमिंटन मेरा प्रिय खेल है। मेरी कई सहेलियाँ हैं। परन्तु शिवानी मेरी प्रिय सहेली है। हम साथ खेलते है।

मुझे संगीत सुनना, नृत्य करना और चित्रकारी भी पसंद है। चित्रकारी में मैंने कई पुरस्कार जीते हैं।

मेरा जन्मदिन 10 मई को है। मेरे जन्मदिन पर मेरे माँ-पापा मुझे अच्छे उपहार देते हैं।

हमारे पास एक कुत्ता है। इसका नाम प्लूटो है। विद्यालय से आने के बाद मैं और मेरा भाई प्लूटो के साथ खेलते हैं।

मैं अपने माँ, पिता जी और भाई को बहुत प्यार करती हूँ।

 

Nibandh Mera Parichay in Hindi | स्वयं पर निबंध ( 200 words )

मेरा नाम स्नेहा हैं । में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहती हुं । में एक विद्यार्थी हुं । में पांचवीं कक्षा में पढ़ती हुं । मेरे घर में मैं , मेरे माता – पिता और मेरा भाई रहते हैं । मेरे माता का नाम सुनिता हैं और मेरे पापा का नाम सुनील हैं । मेरे भाई का नाम संग्राम हैं । मुझे खेलों में भाग लेना बहुत पसंद हैं ‌। मेंने आज तक स्कुल में खो- खो , बैंडमिंटन इन खेलों में इनाम भी जीता हैं । मुझे पावभाजी और वड़ा-पाव खाना बहुत पसंद हैं ।

मुझे कड़ी मेहनत करना बहुत पसंद हैं । में मेरी पढ़ाई और हर काम समय से करती हुं । मेरी इसी समयनिष्ठता के वजह से स्कुल के टिचर्स भी मुझे बहुत पसंद करते हैं । और अच्छी मेहनत करने के लिए मेरे माता पिता और टीचर्स मुझे बढ़ावा देते हैं । मुझे डांस करना और पियानो बजाना पसंद हैं । मैंने डांस और पियानो बजाने का कोर्स भी पूरा किया हैं । में घर में हर काम में मेरे मां की मदद करती हुं । मुझे घर साफ सुथरा रखना बहुत पसंद हैं । घर को अच्छे तरह से साफ रखने का काम में ही करती हूं । मेरे माता पिता मुझसे बहोत प्यार करते हैं और में भी मेरे माता-पिता से बहुत प्यार करती हूं ।

 

Essay on Myself in Hindi | मेरा परिचय निबंध

मेरा नाम कुनाल है और मैं दंसवी कक्षा का छात्र हूँ। मैं असंध में रहता हूँ और वबाँ संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ता हूँ। मेरे पिता का नाम जय पाल और माता की नाम रूपवती है और हम चार भाई बहन है। मैं एक संयुक्त परिवार में रहता हूँ। मेरे चाचा चाची और दादा दादी भी हमारे साथ ही रहते है और सब मुझसे बहुत प्यार करते हैं। मैं रोज सुबह 5 बजे उठकर सैर के लिए जाता हूँ और आकर स्कूल के लिए तैयार होती हूँ। मैं रोजाना युनिफॉर्म पहन कर स्कूल जाता हूँ और मैं रोज का कार्य रोज ही करता हूँ क्योंकि मुझे सभी कार्य समय पर करने की आदत है। मैं समयनिष्ठ और अनुशासनप्रिय हूँ जिस वजह से मैं स्कूल में भी सभी अध्यापकों का प्रिय हूँ। मैं पढ़ाई लिखाई में भी अच्छा हूँ साथ ही खेल कूद में भी दिलचस्पी रखता हूँ और क्रिकेट मेरा प्रिय खेल है। मुझे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना अच्छा लगता है और मैं हर बार नाच गाने और लघु नाटक में भाग लेता हूँ। मुझे साईकिल चलाना बहुत पसंद है इसलिए मैं घर से दो किलोमीटर मेरे स्कूल तक साईकिल पर जाता हूँ। शाम को भी मैं अपने दोस्तों के साथ नहर तक साईकिल पर घुमने जाता हूँ।

मुझे घर वालों के साथ समय व्यतीत करना अच्था लगता है इसलिए हम सब खाना हमेशा एक साथ बैठकर खाते हैं। मैं अपने अध्यापकों का भी पूर्ण सम्मान करता हूँ और हमेशा उनके निर्देश का पालन करता हूँ। मेरे बहुत से दोस्त है पर मेरा सबसे अच्छा दोस्त विशाल है जौ कि हर मुसीबत में मेरी सहायता करता है। मुझे कविता लिखना और पुस्तक पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और साथ ही लोगों की सहायता करना भी अच्छा लगता है। मैं घायल पक्षियों और पशुओं की भी मरहम पट्टी भी करता है।

मैं पढ़ाई हमेशा समय पर करता हूँ और मेरा पसंदीदा विषय गणित है जिसे मैं दिन में 12 घंटे कर सकता हूँ। मुझे पिकनिक पर जाना बहुत अच्छा लगता है और मैं हर साल स्कूल की तरफ से पिकनिक पर जाता हूँ। मुझे शाम के समय थोड़ी देर शांति में बैठना पसंद गै और पक्षियों की चहचाहट सुनना पसंद है। मैं हर साल अपने जन्मदिन पर पौधे भी लगाता हूँ ताकि वातावरण को सुरक्षित रखने में थोड़ा सा सगयोग दे सकूँ। मैं हमेशा इस कोशिश में ही रहता हूण कि अपने व्यक्तित्व को निखार तर अपने चरित्र को गुणवान बना सकूँ।

#Essay about yourself in hindi #Essay on Myself in Hindi

My School Essay in Hindi

My Family Essay in Hindi

Essay on My Hobby in Hindi

Essay on My Aim of Life in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Myself Essay in Hindi (Article)आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

4 thoughts on “मेरा परिचय निबंध- Myself Essay in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *