10 lines on Myself in Hindi Language

In this article, we are providing 10 Lines on Myself in Hindi. In this, you will get information about Myself in Hindi for students and kids for classes 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12. Short 10 lines essay on Myself, मेरा परिचय 10 lines Mera Parichay in Hindi.

10 lines on Myself in Hindi Language

10 lines on Myself in Hindi

( Set-1 ) 10 Lines Myself Mera Parichay in Hindi

Myself in Hindi 10 Lines

1. मैं शिवानी शर्मा हूँ। शर्मा मेरा उपनाम है।

2 मुझे अपना नाम पसन्द है।

3. मुझे यह नाम मेरे पिताजी ने दिया है। वे सेना में अफसर हैं।

4. उनका नाम निखिल शर्मा है।

5. मेरी माँ टीचर हैं। उनका नाम निशा शर्मा है।

6. मेरे माता-पिता मुझे बहुत प्यार करते हैं।

7. वे मेरी बहुत अच्छी देखभाल करते हैं।

8. वे मुझे परियों की बातें तथा दूसरी कहानियाँ सुनाती हैं।

9. हमारा छोटा-सा परिवार है मेरा एक छोटा भाई है। उसका नाम अर्जुन शर्मा है।

10. वह बहुत प्यारा है। वह छ: वर्ष का है।

Myself in Hindi 10 Lines

10 lines on myself in hindi

 

( Set-2 ) Mera Parichay in Hindi 10 Lines

Apne bare mein 10 line

1. मेरा नाम राधिका वर्मा है और मैं शिमला की रहने वाली हूं।

2. मेरी उम्र 11 साल है और मैं 7th कक्षा में पढ़ती हूं

3. मुझे फलों में आम खाना बहुत पसंद है।

4. मुझे कबड्डी और हॉकी खेलने का बहुत शौक है और मुझे पढ़ना लिखना भी बहुत पसंद है।

5. मुझे ज्यादातर कार्टून देखना पसंद है। मैं रात को जल्दी सो जाती हूं और सुबह जल्दी उठ जाती हूं।

6. मैं हमेशा अपने बड़ों का आदर करती हूं और हमेशा ही छोटों को प्यार करती हूं।

7. मुझसे मेरे घर वाले बहुत प्यार करते हैं। वह हमेशा यह सिखाते हैं कि कभी भी किसी से लड़ाई मत करना और हमेशा सबके साथ अच्छा बर्ताव करना।

8. मेरे स्कूल का नाम सरस्वती विद्या मंदिर है और यह स्कूल मेरे घर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है।

9. मैं बड़ी होकर टीचर बनना चाहती हूं।

10. मेरी प्रिय दोस्त का नाम सानवी ठाकुर हैं।

 

( Set-3 ) 10 lines on Myself in Hindi

Apne bare mein 10 line

1. मेरा नाम अमित है, मैं सातवीं कक्षा में पढ़ता हूं ।

2. मेरे पिताजी का नाम श्री अरुण कुमार और मेरी माताजी का नाम श्रीमती सुनीता देवी है ।

3. मेरे पिताजी एक बहुत बड़े व्यापारी है और मेरी माताजी एक शिक्षिका है ।

4. मेरी उम्र 12 साल है और मैं गुजरात शहर के आदर्श नगर कॉलोनी में रहता हूं ।

5. मेरे विद्यालय का नाम आदर्श विद्या मंदिर है, जो गुजरात के अंदर स्थित है ।

6. मैं हमेशा स्कूल में होने वाले सभी खेल क्रियाओं में हिस्सा लेता हूं।

7. मुझे क्रिकेट और फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है, इसलिए मैं मेरे दोस्तों के साथ रोजाना क्रिकेट खेलता हूं ।

8. मुझे टी.वी देखना, साइकिल चलाना , खेलना आदि यह सब कुछ अच्छा लगता है ।

9. मुझे नीला रंग पसंद है और मेरा पसंदीदा फल “आम” है ।

10. मेरा सपना है कि मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनके सभी लोगों की मदद करना चाहता हूं ।

10 Lines on Teachers Day in Hindi

# mera parichay 10 lines

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Ten Lines on Myself in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *