In this article, we are providing 10 Lines on Cleanliness in Hindi. In these few / some lines on Cleanliness, you will get information about Cleanliness ( Hindi ) for students and kids. हिंदी में स्वच्छता पर 10 लाइनें, Short 10 lines essay on Cleanliness, Safai ke upar 10 lines.
10 lines on Cleanliness in Hindi Language
1. स्वच्छता का अर्थ होता है अपने घरों ओर आस पास साफ-सफाई रखना ।
2. स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना महात्मा गांधी जी ने देखा था ।
3. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी जी ने “स्वच्छ भारत अभियान” कि शुरुआत करके महात्मा गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा किया है ।
4. स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत “महात्मा गांधी जयंती” के दिन 2 अक्टूबर, 2014 को की गई थी ।
5. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़ था ।
6. स्वच्छता एक बहुत अच्छी आदत है, जो हर किसी में होनी चाहिए ।
7. “स्वच्छता ही सेवा” है यह स्लोगन गांधी जी ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए दिया था ।
8. पूरे विश्व के अंदर स्वच्छता के मामले पहले स्थान पर आयरलैंड आता है और इस सूची के अंदर भारत 98वे स्थान पे है।
9. भारत को विश्व स्तर पर स्वच्छता के प्रति जागरुक देशों में शामिल किया गया है।
10. स्वच्छता को इसलिए इतना महत्व दिया जाता है क्योंकि स्वच्छता से ही बीमारियों से बचा जा सकता है ।
Lines on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi
Swachh Bharat Abhiyan Slogans in Hindi- स्वच्छ भारत अभियान पर नारे
ध्यान दें– प्रिय दर्शकों lines on Cleanliness in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे।