10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi & English

In this article, we are providing 10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi & English. In these few / some lines on Swachh Bharat Abhiyan, you get to know full information about Swachh Bharat Abhiyan in Hindi. हिंदी में स्वच्छ भारत अभियान पर 10 लाइनें

10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

1. स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।

2. इसका अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना है और लोगों को इसके लिए जागरूक करना है।

3. इस अभियान के तहत गांव और शहरों में भारी मात्रा में शौचालय का निर्माण हुआ है।

4. इसी अभियान के तहत जगह जगह कूड़ेदान लगाए गए और लोगों को कचरा कूड़ेदान में फेंकने के लिए प्रेरित किया गया।

5. स्वच्छ भारत अभियान को 2 अक्टूबर 2014 में लागू किया गया था क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होती है और गांधीजी का सपना भारत को स्वच्छ देखना था।

6. सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धोनी जैसे लोग भी स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार कर चुके हैं।

7. स्वच्छ भारत अभियान से हमें स्वच्छता रखने की प्रेरणा और गंदगी न फैलाने के लिए जागरूकता मिलती है।

8. स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है इसलिए हमें अपने आसपास गंदगी नहीं फैलानी चाहिए।

9. स्वच्छ भारत अभियान शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य भारत को खुले में शौच मुक्त बनाना था।

10. स्वच्छ भारत अभियान को भारत सरकार का सबसे महत्वपूर्ण अभियान माना जाता है।

 

Swachh Bharat Abhiyan Ke Bare Mein 10 Line

1. स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत गाँधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर, 2014 को की गई थी।

2. स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना महात्मा गाँधी जी ने देखा था।

3. इसके अंतर्गत गली, मोहल्ले और शहर की सफाई करना आता है।

4. स्वच्छता अभियान के तहत सड़को पर कूड़ा फेंकना मना है।

5. जगह जगह पर अलग अलग तरह के कूड़े के लिए अलग अलग रंग के कूड़ेदान रखे गए है।

6. घरों और दुकानों का कूड़ा ले जाने के लिए गाड़ी आती है।

7. स्वच्छता अभियान के तहत बहुत से शौचालय बनाए गए है।

8. जगह जगह जाकर कैंप लगाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया है।

9. स्वच्छता अभियान के लिए 600 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था।

10. भारत को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना हम सबका कर्तव्य है इसलिए हमें स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए।

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

Few lines on Swachh Bharat Abhiyan in English

1. Swachh Bharat Abhiyan was started on October 2, 2014, on the occasion of Gandhi Jayanti.

2. The dream of a clean and beautiful India was seen by Mahatma Gandhi.

3. It comes to clean the street, the neighborhood, and the city.

4. In the Sanitation Campaign, it is forbidden to throw waste on roads.

5. In place of different types of garbage have been kept for different types of a dustbin.

6. There is a vehicle to take the garbage from houses and shops.

7. Many toilets have been constructed under the cleanliness campaign.

8. People have been aware of Swachh Bharat Abhiyan by camping.

9. A budget of Rs. 600 crores were prepared for the Swachh Bharat Abhiyan.

10. It is our duty to make India clean, beautiful, and healthy, therefore, we must connect to Swachh Bharat Abhiyan.

# 10 Lines Short Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

Swachh Bharat Abhiyan Slogans in Hindi- स्वच्छ भारत अभियान पर नारे

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Lines on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi & English (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

1 thought on “10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi & English”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *