10 lines on Hockey in Hindi Language

In this article, we are providing 10 Lines on Hockey in Hindi. In these few / some lines on Hockey, you will get information about Hockey ( Hindi ) for students and kids. हिंदी में हॉकी पर 10 लाइनें, Short 10 lines essay on Hockey.

10 lines on Hockey in Hindi Language

1. हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है । जिसकी शुरुआत 3 मई 1857 में इंग्लैंड के अंदर हुई थी ।

2. दल के सामने संयोजन में पांच खिलाड़ी फॉरवर्ड, 3 हाफबैक, 2 फुलबैक और एक गोलकीपर होता हैं ।

3. गेंद से खेलते वक्तहॉकी को कंधों से ऊपर उठाना नियमों के विरुद्ध है ।

4. दुनिया में प्रथम हॉकी विश्वकप सन् 1971 में पाकिस्तान के अंदर खेला गया था ।

5. हॉकी खेल के अंदर भारत के पहले कप्तान जयपाल सिंह मुंडा थे ।

6. हॉकी स्टिक लगभग 1 मीटर लंबी और 340 से 790 ग्राम तक होती है ।

7. हॉकी विश्वकप 2014 का विजेता देश ऑस्ट्रेलिया था और भारत इसके अंदर 5वे स्थान पर था ।

8. पूरे विश्व में हॉकी का जादूगर मेजर ध्यानचंद को कहा जाता है ‌।

9. भारत ने हॉकी खेल के अंदर 8 गोल्ड मेडल जीते हैं, जिसमें पहला गोल्ड मेडल ध्यानचंद ने भारत देश के नाम किया था।

10. हॉकी खेल के अंदर जेम्स सुथरलैंड “ फादर ऑफ हॉकी” के नाम से जाने जाते हैं ।

Essay on Hockey in Hindi

Lines on Cricket in Hindi

Lines on Football in Hindi

Lines on Badminton in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों lines on Hockey in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *