Cap Seller and Monkey Story in Hindi | टोपीवाला और बंदर की कहानी हिंदी में

In this article, we are sharing a Moral story- The Cap Seller and Monkey Story in Hindi- Topiwala aur Bandar Ki Kahani with Moral for students and Kids.

The Cap Seller and Monkey Story in Hindi

टोपीवाला और बंदर की कहानी हिंदी में

किसी नगर में एक टोपियाँ बेचने वाला रहता था। वह नित्यप्रति नए . स्थानों पर जाकर टोपियाँ बेचता था। एक दिन वह टोपियाँ बेचने के लिए अपने नगर से दूर एक मेले में जाने के लिए रवाना हुआ। अपने कन्धे पर टोपियों का थैला रखे वह चलता ही गया। चलते-चलते वह थक गया। मार्ग में एक छायादार पेड़ था। थोड़ी देर विश्राम करने के लिए वह अपना थैला नीचे रख कर पेड़ के नीचे लेट गया। उसे नींद आ गई।

उसी पेड़ पर कई बन्दर बैठे थे। उन्होंने व्यापारी को सिर पर टोपी पहने धरती पर लेटे हुए देखा। उसके प ही टोपियों का थैला रखा हुआ था। सब बन्दर नीचे उतर आए। थैले में से सबने एक-एक टोपी निकाल कर अपने सिर पर धारण कर ली। बन्दर स्वभाव से नकलची होते हैं। एक दूसरे के सिर पर रंग-बिरंगी टोपियाँ देखकर बन्दर खुश हो गए और चीखने लगे।

बन्दरों के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर व्यापारी उठ बैठा। अपने पास खाली थैले को देख वह व्यथित हो गया। पेड़ पर बैठे बन्दरों को रंग-बिरंगी टोपियाँ पहने देख व्यापारी आश्चर्यचकित हो गया। टोपियों के जाने का उसे अत्यन्त दुःख हुआ। वह टोपियाँ प्राप्त करने के उपाय सोचने लगा।

टोपियाँ बेचने वाला व्यापारी बुद्धिमान था। उसे ज्ञात था कि बन्दर नकलची होते हैं। उसने जान-बूझकर अपनी टोपी अपने सिर से उतार कर गुस्से से धरती पर पटक दी। सब बन्दरों ने भी व्यापारी का अनुकरण करते हुए अपनी-अपनी टोपियाँ अपने सिरों से उतार कर गुस्से के साथ धरती पर दे मारी। व्यापारी ने तुरन्त सारी टोपियाँ इकट्ठी की और उन्हें अपने थैले में डाला। वह अपना थैला कन्धे पर रख कर मेले में चला गया।

शिक्षा-विपत्ति के समय धीरज और साहस से काम लेना चाहिए।

 

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों The Cap Seller and Monkey Story in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे। कमेंट में भी लिख कर बतायें Hindi Capseller and Monkey story कैसी लगी। 

जरूर पढ़े-

शेर और चूहा हिंदी कहानी

जैसी करनी वैसी भरनी कहानी

दो मित्र और एक भालू की कहानी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *