10 Lines on Taj Mahal in Hindi | ताजमहल पर 10 लाइन निबंध

In this article, we are providing 10 Lines on Taj Mahal in Hindi & English for classes 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12. In these few lines on Taj Mahal, you will get information about Taj Mahal in Hindi. हिंदी में ताजमहल पर 10 लाइनें. Checkout A short Taj Mahal Essay in Hindi

10 Lines on Taj Mahal in Hindi

10 Lines on Taj Mahal in Hindi

 

( set-1 ) 10 lines on Taj Mahal in Hindi for kids

1. ताजमहल भारत का एक सबसे प्रशिद्ध ऐतिहासिक स्मारक है।

2. ताजमहल आगरा मे है।

3. यह यमुना नदी के किनारे स्थित है।

4. यह दुनिया के सात अजुबो मे से एक है।

5. ताजमहल सफेद संगमरमर से बना हुआ है।

6. इसको शाहजहाँ ने अपनी बगेम मुमताज की याद मे बनवाया था।

7. ताजमहल को बनवाने मे लगभग 22 वर्ष लगे थे।

8. इसको मुमताज महल भी कहा जाता है।

9. ताजमहल एक मकबरा है जिसमे उनकी पत्नी की कब्र बनी हुए है।

10. इसके जैसी दूसरी इमारत पूरी दुनिया मे नही है।

जरूर पढ़े-

10 Lines on Charminar in Hindi

10 lines on Qutub Minar in Hindi

 

( set-1 ) 10 lines on Taj Mahal in Hindi

1. संसार के सात अद्भुत चमत्कारों में ताजमहल एक है ।

2. यह आगरा स्टेशन से लगभग छ: मील दूरी पर है ।

3. यह यमुना नदी के किनारे है ।

4. यह सफ़ेद संगमरमर का बना हुआ है ।

5. चाँदनी रात में इसकी शोभा देखने लायक है ।

6. मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था ।

7. इसके बनने में बाईस साल लगे थे । यह शिल्पकला का उत्तम नमूना है ।

8. यह दो सच्चे प्रेमियों के अमर प्रेम की निशानी है ।

9. इसे देखने हर रोज सैकड़ों यात्री देश-विदेश से आते हैं ।

10. एक ऊँचे चबूतरे पर बीचों बीच ताजमहल बना हुआ है ।

Taj Mahal Ke Bare Mein 10 Line

10 lines on Taj Mahal in Hindi

 

Few lines on Taj Mahal in Hindi

11. इसके नीचे की मंजिल में मुमताज और शाहजहाँ की कब्रें हैं ।

12. ऊपर एक बड़ा गुंबज है । इसके चारों किनारों पर चार ऊँची मीनारें हैं ।

13. ताजमहल की दीवारों पर खुर-आन की पंक्तियाँ लिखी गयी हैं ।

14. ताजमहल के सामने एक सुंदर बगीचा और पानी की नहर हैं ।

15. यात्री बगीचे में बैठकर ताजमहल की शोभा देखते रह जाते हैं।

जरूर पढ़े- Taj Mahal History in Hindi

 

( Set-3 ) Taj Mahal Ke Bare Mein 10 Line

1 ताजमहल को मुगल सम्राट शाहजहां ने बनाया था।

2 यह ताजमहल शाहजहां ने अपनी पत्नी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था।

3 शाहजहां ने यह ताजमहल आगरा में उत्तर प्रदेश के यमुना नदी के किनारे बनवाया है।

4 इसकी खास बात यह है, कि ताजमहल के अंदर बेगम मुमताज का मकबरा भी बनाया हुआ है।

4 इस महल ताजमहल के साथ-साथ मुमताज महल भी कहा जाता है।

5 चांदनी रात में ताजमहल और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है।

6 साल भर हजारों पर्यटक ताजमहल को देखने आगरा आते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि यह महल बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है।

7 ताजमहल विश्व भर में एक सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक है।

8 इस महल को दुनिया के सात अजूबे में से एक माना जाता है।

9 यह महल हमारे देश का लोकप्रिय ऐतिहासिक स्मारक है।

10 इतना ही नहीं इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है।

 

( set-4 ) Taj Mahal ke bare mein 10 Line | ताजमहल पर 10 लाइन निबंध

1. ताजमहल आगरा में यमुना नदी के किनारे स्थित है।

2. ताजमहल को शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था। इसे प्रेम की निशानी भी माना जाता है।

3. ताजमहल को बनाने में लगभग 22 महीने लगे थे और 22000 कारिगरों ने कार्य किया था।

4. ताजमहल दुनिया के सात अजुबों में से एक है।

5. ताजमहल के अंदर मुमताज की कब्र बनी हुई है।

6. ताजमहल सुबह के समय हल्का गुलाबी, दोपहर को सफेद और शाम को सुनहरा दिखाई देता है।

7. हर रोज ताजमहल को देखने 12000 लोग आते है।

8. ताजमहल को हिंदु पक्ष के अनुसार तेजोमहालय भी कहा जाता है जो कि शिव मंदिर था।

9. ताजमहल बनाने के बाद शाहजहाँ ने सभी कारिगरों के हाथ कटवा दिए थे ताकि दुबारा ऐसी इमारत न बनाई जा सके।

10. ताजमहल जैसी सुंदर इमारत पूरे विश्व में कोई दूसरी नहीं है।

 

Few Lines on Taj Mahal in English

1. Taj Mahal is located on the banks of the river Yamuna in Agra.

2. Taj Mahal was built by Shah Jahan in memory of his wife Mumtaz. It is also considered a sign of love.

3. It took about 22 months to build the Taj Mahal and 22,000 artisans worked.

4. Taj Mahal is one of the seven wonders in the world.

5. Mumtaz’s grave remains inside the Taj Mahal.

6. Tajmahal is light pink in the morning, white at noon, and golden in the evening.

7. Every day 12,000 people visit the Taj Mahal.

8. Taj Mahal is also known as the Tejomahalaya according to the Hindu side which was the Shiva Temple.

9. After making the Taj Mahal Shahjahan cut all the workmen so that such a building could not be rebuilt.

10. A beautiful building like the Taj Mahal is no other in the whole world.

10 lines on Diwali in Hindi

 

इस article के माध्यम से हमने Ten lines on Taj Mahal in Hindi Essay का वर्णन किया है और आप यह article को नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

10 lines essay on Taj Mahal in Hindi # Few Lines about Taj Mahal in Hindi
Taj Mahal Hindi 10 lines

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों 10 Lines on Taj Mahal in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

1 thought on “10 Lines on Taj Mahal in Hindi | ताजमहल पर 10 लाइन निबंध”

  1. आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को पढ़ती हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *