10 Lines on My Family in Hindi Essay | मेरा परिवार पर 10 लाइन निबंध

In this article, we are providing 10 Lines on My Family in Hindi for students and kids for classes 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12. हिंदी में मेरा परिवार पर 10 वाक्य | पंक्तियाँ, Short Mera Parivar | My Family essay in hindi 10 lines.

10 Lines on My Family in Hindi Essay | मेरा परिवार पर 10 लाइन निबंध

 

( Set- 1 ) Mera Parivar Essay in Hindi 10 lines

1. मेरा परिवार छोटा परन्तु संपन्न है।

2. मेरे परिवार में हम कुल छः लोग हैं।

3. माँ, पिताजी, दादाजी, दादीजी, मैं और मेरा छोटा भाई।

4. में अपने भाई से 3 साल बड़ी हु।

5. मेरा भाई पहली और में 4 कक्षा में पड़ती हु

6. मेरा छोटा भाई और में एक साथ स्कूल में जाते है।

7. मेरे पिताजी एक सरकारी बैंक में प्रबंधक हैं।

8. मेरी माताजी एक स्कूल में अध्यापिका हैं।

9. मेरे दादाजी शिक्षक थे, पर अब काम नहीं करते।

10. मैं अपने परिवार को बहुत प्यार करती हूँ।

जरूर पढ़े-

10 Lines My Father in Hindi

10 Lines on My Mother in Hindi

 

( Set- 2 ) 10 Lines About My Family in Hindi | मेरा परिवार पर 10 लाइन निबंध

1. मेरा परिवार मध्यम आकर का है।

2. इसमें 6 लोग है- दादा- दादी, माता जी – पिता जी और एक भाई और बहन।

3. दादा जी हमारे परिवार के मुखिया है।

4. परिवार के सभी लोग उनका बहुत आदर करते है।

5. दोनों भाई और बहन मुझसे बड़े है, में परिवार में सबसे छोटा सदस्य हूँ।

6. परिवार में सबसे छोटा होने कारण में सबका प्यारा हूँ।

7. मेरी माँ ने घर के कामो की बागडोर संभाली हुई है।

8. पिता जी प्राइवेट नौकरी करते है।

9. मेरे परिवार का वातावरण सुखद और शांतिपूर्ण है।

10. मुझे अपने परिवार से बहुत प्यार है।

जरूर पढ़े-

Essay on My Family in Hindi

Mera Gaon Essay in Hindi

 

( Set- 3 ) 10 Lines on My Family in Hindi Essay | मेरा परिवार पर 10 वाक्य निबंध

1. मेरे परिवार में 4 लोग हैं और हमारा परिवार बहुत ही खुशहाल परिवार है।

2. मेरे परिवार में, मेरे मम्मी पापा मैं और मेरे बड़े भाई है।

3. मेरे पिता एक ऑफिस में काम करते है और मेरी मां गृहिणी हैं।

4. मेरा परिवार एक मध्यम वर्गीय परिवार है।

5. मेरे बड़े भाई कॉलेज में पढ़ते है और साथ ही वो ट्यूशन भी पढ़ाते हैं ताकि वो परिवार में कुछ आर्थिक योगदान कर सके।

6. मेरे परिवार के सब लोग रात को एक साथ बैठकर खाना खाते हैं।

7. मेरे परिवार के सारे बड़े फैसले मेरे पिता जी लेते हैं क्योंकि वो परिवार में सबसे बड़े है।

8. हम लोग कठिन समय आने पर एक दूसरे का खूब साथ देते है जैसे हमने क्रोना काल में एक दुसरे का साथ दिया था।

9. मेरा परिवार मेरे को जीवन में आगे की ओर बढ़ने के लिए खूब दुआएं और खूब प्रेरणा देते हैं।

10. मुझे बहुत हीं गर्व होता है कि मेरा जन्म इतने प्यार करने वाले और इतने खुशहाल परिवार में हुआ।

 

Extra Lines 0n Mera Parivar

मेरा परिवार मेरे को सभी बाहरी बुराइयों से सुरक्षा प्रदान करता है और एक खुशहाल तथा सुरक्षित वातावरण देता है।

 

इस लेख के माध्यम से हमने 10 lines on My Family in Hindi Essay का वर्णन किया है और आप यह article को नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

mera parivar in hindi for class 3
my family 10 lines for class 3

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *