10 lines on Maharana Pratap in Hindi

In this article, we are providing 10 lines on Maharana Pratap in Hindi. In this, you will get information about Maharana Pratap for students and kids for classes 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12. हिंदी में महाराणा प्रताप पर 10 लाइनें निबंध, Short 10 lines essay on Maharana Pratap.

10 lines on Maharana Pratap in Hindi

1. महाराणा प्रताप सिंह का जन्म 9 मई सन् 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था ।

2. महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह एवं माता का नाम जयवंता बाई था ‌।

3. महाराणा प्रताप उदयपुर के मेवाड़ में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे ।

4. इन्होंने ने मुगलों को कई बार युद्ध में पराजित किया था, इसलिए इतिहास में महाराणा प्रताप सिंह वीरता और दृढ प्रण के लिए अमर माने जाते हैं ।

5. महाराणा प्रताप का विवाह अजबदे पंवार नामकि की एक सुंदर कन्या से किया गया था ।

6. महाराणा प्रताप का सबसे प्रिय घोड़ा चेतक था जो महाराणा प्रताप की तरह काफी बहादुर था ।

7. महाराणा प्रताप के कुल देवता एकलिंग महादेव थे ।

8. महाराणा प्रताप के राज्य की राजधानी उदयपुर थी और महाराणा प्रताप राणा सांगा के पोत्र थे ।

9. महाराणा प्रताप युद्ध के दौरान 72 किलो का कवच और 82 किलो का भाला अपने हाथ में रखते थे ।

10. महाराणा प्रताप कि मृत्यु 28 जनवरी 1597 को राजस्थान के मेवाड़ जिले में हुई थी ।

lines on Swami Vivekananda in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Lines on Maharana Pratap in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *