In this article, we are providing 10 Lines on Jal Hi Jeevan Hai in Hindi. In this, you will get information about Jal Hi Jeevan Hai for students and kids for classes 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12. हिंदी में जल ही जीवन है पर 10 लाइनें निबंध, Short 10 lines essay on Jal Hi Jeevan Hai.
10 lines on Jal Hi Jeevan Hai in Hindi
1. जल ही जीवन है क्योंकि जल के बिना पृथ्वी पर कोई भी मनुष्य जीव जंतु जीवित नहीं रह सकता है ।
2. पृथ्वी के लगभग 71% जल विदयमान है परंतु इसका 97% हिस्सा खारा है जो महासागरों और सागरों में पाया जाता है ।
3. जल हाइड्रोजन के दो और ऑक्सीजन के एक परमाणु से मिलकर बनता है ।
4. फसलों के उत्पादन और कृषि के लिए जल का इस्तेमाल किया जाता है ।
5. बारिश कम होने की वजह से धरती का जल स्तर लगातार गिर रहा है, जो आगे जाकर बहुत बड़ी समस्या बन सकता है।
6. जल से ही बिजली तैयार की जाती है जो मनुष्य के लिए काफी उपयोगी है ।
7. दुनिया में कुछ लोगों का मानना है कि संसार का तीसरा विश्वयुद्ध पानी के लिए ही होगा।
8. इंसानों को जिंदा रहने के लिए प्रतिदिन 5 से 6 लीटर पानी कि आवश्यकता होती है ।
9. “जल ही जीवन है” इस बात को हमेशा याद रखकर हमें जीवन में जल को बचाना चाहिए क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है।
10. “जल ही जीवन है” इसलिए इसका सरंक्षण और इसकी सुरक्षा बहुत ही आवश्यक है।
ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Lines on Jal Hi Jeevan Hai in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे।