आदर्श नागरिक पर निबंध- Essay on Ideal Citizen in Hindi

In this article, we are providing information about Ideal Citizen in Hindi- A Short Essay on Ideal Citizen in Hindi Language. आदर्श नागरिक पर निबंध, Adarsh Nagrik Par Nibandh for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 students.

आदर्श नागरिक पर निबंध- Essay on Ideal Citizen in Hindi

 

Ideal Citizen Essay in 250 words

आदर्श नागरिक राष्ट्र की रीढ़ होता है । राष्ट्र की उन्नति आदर्श नागरिकों पर निर्भर होती है ।

आदर्श नागरिक अपने परिवार, समाज और देश के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाता है । वह बूढ़े माँ-बाप की सेवा करता है । वह उनके अस्वस्थ होने पर चिकित्सा करवाता है । वह उनकी इच्छाओं को पूरा करने का प्रयत्न करता है । वह अपनी पत्नी, बाल-बच्चों की देखभाल करता है । वह अपने बच्चों को अच्छे विद्यालयों में शिक्षा दिलवाता है । वह उनकी उन्नति पर सदा श्रद्धा दिखाता है ।

आदर्श नागरिक को अपने समाज के प्रति भी कर्त्तव्य है । वह सब लोगों के साथ अच्छे सम्बन्ध रखता है । वह यथाशक्ति लोगों की सहायता करता है । वह गरीबों के सुख-दुःख में भाग लेता है । वह सड़कों को गंदा नहीं बनाता । वह पर्यावरण-प्रदूषण को नहीं बढ़ाता । वह अन्याय का सामना करता । वह अच्छे कामों को प्रोत्साहन देता । वह बुरे कामों की निंदा करता । वह परोपकारी होता ।

आदर्श नागरिक राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य निभाने केलिए आगे रहता है । वह देश के लिए सब कुछ त्याग करता । देश-भक्ति उसकी नस- नस में प्रवाहित होती है । जब देश की स्वतंत्रता खतरे में पड़ती है तो वह युद्ध-भूमि में जाने केलिए भी तैयार होता । वह समय पर कर चुकाता । वह सरकारी कानून का आदर करता है। वह भ्रष्टाचार से दूर रहता है । वह अपनी नौकरी या अपने पेशे को दक्षता से निभाता है । कभी भी वह अपने कर्तव्य से नहीं भागता । ‘ पर हित’ ही उनका मुख्य लक्ष्य होता है।

जरूर पढ़े-

Adarsh Vidyarthi Par Nibandh

 

Essay on Ideal Citizen in Hindi ( आदर्श नागरिक पर निबंध )

हर देश के नागरिक ही उसका सबसे बड़ा धन होते हैं और यदि वह नागरिक आदर्श और सज्जन हो तो राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है। एक आदर्श नागरिक सबसे पहले एक आदर्श व्यक्ति होता है। आदर्श व्यक्ति उसके आचरण उसके दुसरे व्यक्ति के प्रति व्यवहार और देश के प्रति लगाव से ही जाना जाता है। आदर्श व्यक्ति हर देश के आधार और शोभा होते हैं। उनके हृदय में देशभक्ति की भावना होती है। वह अपने देश अपनी मातृभाषा से बहुत प्रेम करते हैं। वह देश के लिए प्राण तक न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं। आदर्श नागरिक हमेशा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहता है और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भली भाँति समझता है। वह देश के हित में कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

आदर्श नागरिक हमेशा अपनी इच्छा से अनुशासन का पालन करता है। वह अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहता है और देश की उन्नति में सहयोग देता है। आदर्श व्यक्ति सहनशीलता, आत्मविश्वास और देशभक्ति का परिचय देते हैं। आदर्श व्यक्ति कभी भी अपने स्वार्थ के लिए कार्य नहीं करता है अपितु वह सभी के हित को ध्यान में रखकर ही कार्य करता है। आदर्श नागरिक का मुख्य लक्ष्य अपने देश को खुशहाल और समृद्द बनाना होता है।

हमारे समाज में बहुत से लोग ऐसे भी है जो धोखेबाजी और देश को हानि पहुँचाते हैं। ऐसे नागरिक देश के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं और वहीं हमारे आस पास बहुत सो लोग ऐसे भी होते हैं जो जन कल्याण के बारे में सोचते हैं। हर व्यक्ति उन आदर्श नागरिकों से प्रेरणा लेता है और उनके जैसा बनना चाहता है। एक आदर्श नागरिक देश की शान होता है जो कि पूरी तरह से देश के हित के लिए कुर्बान होता है। आदर्श नागरिक सबसे प्यार से बात करता है और समाजिक बुराई को सबके सहयोग से खत्म करने की कोशिश करता है। वह पूरी तरह से निस्वार्थ होता है।

हमें भी एक आदर्श नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। हमें हमेशा आस पास सफाई रखनी चाहिए, अहिंसा नहीं करनी चाहिए, प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों की मदद करनी चाहिए और देश और देशवासियों से प्यार करना चाहिए। हमें अपनी संस्कृति को बनाए रखना चाहिए और आदर्शवादी बनना चाहिए। जब हम आदर्श बनेंगे तभी यो देश महान बनेगा।

# Ideal Citizen Essay in Hindi

 Mera Bharat Mahan Essay in Hindi

Bharat ka Vikas Essay in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Essay on Ideal Citizen in Hindi (Article)आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *