कर्म ही पूजा है पर निबंध- Work is Worship Essay in Hindi

In this article, we are providing information about Work is Worship in Hindi- Short Work is Worship Essay in Hindi Language. कर्म ही पूजा है पर निबंध, Karm Hi Pooja Hai Par Nibandh for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 students.

जरूर पढ़े- Shram Ka Mahatva Essay in Hindi

कर्म ही पूजा है पर निबंध- Work is Worship Essay in Hindi

मनुष्य भगवान के द्वारा बनाया गया सबसे श्रेष्ठ प्राणी है लेकिन कोई भी व्यक्ति श्रेष्ठ तभी होता है जब वह अच्छे कर्म करता है। कर्म करने से ही मनुष्य की गति होती है। कर्म को बिना मनुष्य इस पृथ्वी पर कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है। मनुष्य का फर्ज है कर्म करना और उसके कर्मों का फल ही उसे अच्छे या बुरे परिणाम के रूप में मिलता है। मनुष्य के लिए कर्म ही उसकी पूजा है क्योंकि वह अपने कर्मों से ही प्रभू के द्वारा जाना जाता है। मनुष्य जैसे कर्म करता है उसे वैसा बी परिणाम मिलता है।

कर्म का अर्थ होता है किसी भी कार्य को लग्न से करना लेकिन यदि उसी कार्य में थोड़ी सी श्रद्धा भी डाल दी जाए तो वह कर्म पूजा बन जाती है और उसमें हमें सफलता अवश्य ही मिलती है। हर वह काम जिसे हम पूरी लग्न और श्रदिधा के साथ करते हैं हमारे लिए पूजा ही है। किसी भी कार्य को करने का सबसे बेहतरीन तरीका है उसका आनंद लिया जाए, उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए, अपने कर्म को ही पूजा समझा जाए और यदि वहीं कर्म हम पर बोझ बन जाता है तो हमारी पूजा यानि कि हमारा कर्म उसकी पवित्रता को खो देता है जिससे उसकी गुणवत्ता भी कम हो जाती है।

हमें अपने कर्मों को पूजा के समान समझना चाहिए और इसकी पवित्रता को बनाए रखना चाहिए। कर्म मनुष्य का सबसे महंगा गहना होते हैं और प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्वय है कि वह इन्हें चमका कर रखे और इन्हें नेकी के लिए प्रयोग करे। हमारे द्वारा नित्य किए गए कर्मों से ही पूजा होती है जिसमें लग्न का होना अत्यंत आवश्यक है। हमें अपने प्रत्येक कार्य को सच्चे भाव से और कढ़ी मेहनत के साथ करना चाहिए। इस जीवन में कर्म के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।

# Essay on Work is Worship in Hindi

जरूर पढ़े-

Essay on Parishram Hi Safalta Ki Kunji Hai in Hindi

Satsangati Essay in Hindi

पुस्तकों का महत्व पर निबंध- Essay on Importance of Books in Hindi

परिश्रम का महत्व पर निबंध- Parishram Ka Mahatva Essay in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Work is Worship Essay in Hindi (Article)आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

3 thoughts on “कर्म ही पूजा है पर निबंध- Work is Worship Essay in Hindi”

  1. Tomorrow is really my hindi exam and my ma’am told that on this the anuched will come and really because of this excellent anuched I think I’ll pass my exam… Thank you.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *