भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध- Essay on Freedom Fighters in Hindi

In this article, we are providing information about freedom fighters of india in hindi- Short Essay on Freedom Fighters in Hindi Language. भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध

भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध- Essay on Freedom Fighters in Hindi

किसी भी देश को स्वतंत्र कराने में स्वतंत्रता सैनानी बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं। ये वो व्यक्ति होते हैं जो अपना तन मन धन सबकुछ देश को आजाद कराने में लगा देते हैं। भारत में महात्मा गाँधी, भगत सिंह, महाराणा प्रताप, झाँसी की रानी जैसे बहुत से स्वतंत्रता सैनानी हुए हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को आहुती दे दी थी। देश को आजाद कराने के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी व्यक्ति स्वतंत्रता सैनानी कहलाते हैं। कुछ स्वतंत्रता सैनानी गर्म स्वभाव के थे और दोश से भरपूर थे और उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए हिंसा का मार्ग चुना था वहीं दुसरी तरफ बहुत से स्वतंत्रता सैनानी शांत स्वभाव के थे और उन्होंने अहिंसा और सत्य को पथ पर चल कर देश को आजाद करवाया था।

स्वतंत्रता सैनानियों के कारण ही हमारा भारत आजाद है और हम एक आजाद भारत के नागरिक है। इनके विचारों से ही देश में क्रांति की लहर दौड़ी थी और हर व्यक्ति ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वतंत्रता सैनानी की भूमिका निभाई थी। हम सबको इन महान लोगों का दिल से सम्मान करना चाहिए और देश के लिए दी गई इनकी कुर्बानी को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। स्वतंत्रता सैनानियों ने बहुत सी यातनाओं और कठिनाईयों का सामना किया और उनके खुन के बदले हमें यह आजादी प्राप्त हुई है। कुछ स्वतंत्रता सैनानी प्रसिद्ध हो गए तो कुछ के नाम गुमनाम ही रह गए लेकिन वह सब हमें आजादी दिलवा गए जिस वजह से वह मर कर भी बमारे बीत में जिंदा है। उनका नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया है।

स्वतंत्रता सैनानियों में देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी। उन्होंने हम सबको भाईचारे का पाठ पढ़ाया था और मिलकर हिंदुस्तान को आजाद करवाया था। हम सबको उन्हें सम्मानपूर्वक याद करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।

# freedom Fighters of India in Hindi # Freedom Fighters in Hindi Essay

Essay on Bhagat Singh in Hindi- शहीद भगत सिंह पर निबंध

चन्द्रशेखर आजाद पर निबंध- Essay on Chandrashekhar Azad in Hindi

Essay on Mahatma Gandhi in Hindi- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर निबंध

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Essay on Freedom Fighters in Hindi ( Article ) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *