10 Lines on Munshi Premchand in Hindi | मुंशी प्रेमचंद पर 10 लाइन निबंध

In this article, we are providing 10 Lines on Munshi Premchand in Hindi for students and kids for classes 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12. मुंशी प्रेमचंद जी पर 10 वाक्य | पंक्तियाँ, Short essay on munshi premchand in hindi 10 lines.

10 Lines on Munshi Premchand in Hindi | मुंशी प्रेमचंद पर 10 लाइन निबंध

 

( Set-1 ) 10 Lines on Munshi Premchand in Hindi for kids

1. मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म 31 जुलाई 1880 मे वारणासी जिले के लमही गाँव मे हुआ था।

2. उनके पिता जी का नाम मुंशी अजायबराय था।

3. उनकी माता का नाम आनंदी देवी था।

4. उनकी शिक्षा का आरम्भ उर्दू , फ़ारसी में हुआ था।

5. प्रेमचंद जी पहले नवाबराय के नाम से कहानी लिखते थे लकिन बाद मे जब हिंदी मे आये तो इन्होने प्रेमचंद नाम से कहानी लिखी।

6. इनका जन्म एक साधारण कायस्थ परिवार मे हुआ था।

7. बचपन मे ही इनके पिता जी की मृत्यु हो गई थी।

8. आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी कड़ी मेहनत की और अध्यपक की नौकरी की थी।

9. असहयोग आंदोलन से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी।

10. उनकी मृत्यु 8ऑक्टूबर 1930 को हुई।

जरूर पढ़े-

Munshi Premchand Biography in Hindi

 

( Set-2 ) 10 Lines on Munshi Premchand in Hindi

1. मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880  को हुआ था।

2. इनका जन्म वाराणासी के पास लमही गाँव उत्तरप्रदेश में हुआ था।

3. इनकी माता का नाम आनन्दी देवी था और इनके पिता का नाम मुंशी अजायबराय था।

4. मुंशी प्रेमचंद जी एक जाने-माने लेखक, अध्यापक और पत्रकार थे।

5. प्रेमचंद जी ने सात वर्ष में इन्होने अपनी माँ को और चोदह वर्ष में पिता को खो दिया था।

6. इन्होने 1919 में एक स्थायी विद्यालय से बी. ए. की पढ़ाई की थी।

7. मुंशी प्रेमचंद जी का विवाह पंद्रह साल की उम्र में ही हो गया था।

8. मुंशी प्रेमचंद जी के तीन संताने थी – श्रीपत राय, अमृत राय और कमला देवी।

9. मुंशी प्रेमचंद जी ने कई सारी भाषाओ में उपन्यास लिखे है  जैसे हिन्दी, फारसी, उर्दू, इत्यादि।

10. मुंशी प्रेमचंद जी एक महान लेखक होने के साथ साथ एक बहुत अच्छे इन्सान भी थे।

 

इस लेख के माध्यम से हमने Ten lines on Munshi Premchand in Hindi Essay का वर्णन किया है और आप यह article को नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

Munshi Premchand ke bare mein 10 line
lines on Munshi Premchand in hindi
Munshi Premchand par lines | Vakya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *