10 lines on Bal Gangadhar Tilak in Hindi Language

In this article, we are providing 10 Lines on Bal Gangadhar Tilak in Hindi. In these few / some lines on Bal Gangadhar Tilak Ji, you will get information about Bal Gangadhar Tilak in Hindi for students and kids for classes 2nd 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th 11th, 12th. हिंदी में बाल गंगाधर तिलक जी पर 10 लाइनें, Short 10 lines essay on Bal Gangadhar Tilak.

10 lines on Bal Gangadhar Tilak in Hindi

1. बाल गंगाधर तिलक जो “लोकमान्य तिलक” के नाम से भी जानें जाते हैं ।

2. बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था ।

3. भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए लोकमान्य तिलक द्वारा दिया गया “स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है ”यह नारा काफी प्रसिद्ध हुआ था ।

4. बाल गंगाधर तिलक के माता का नाम पार्वती बाई तथा पिता का नाम गंगाधर पंत था ।

5. बाल गंगाधर तिलक के बचपन का नाम “बलवंत राव” था । इन्हें बचपन से ही वीरों की कहानियां सुनने का बहुत शौक था ।

6. बाल गंगाधर तिलक ने सन् 1905 में “स्वदेशी आंदोलन” शुरू किया और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया ।

7. बल गंगाधर तिलक ने महाराष्ट्र में गणपति महोत्सव तथा शिवाजी जयंती को शुरू किया था, इन महोत्सवों के द्वारा वह लोगों में एकता कि भावना पहुंचाना चाहते थे ।

8. लोकमान्य तिलक ने मराठी में “मराठा दर्पण व केसरी” नाम से दो दैनिक समाचार पत्र शुरू किए थे ।

9. बाल गंगाधर तिलक ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा के लिए अर्पित कर दिया था।

10. अगस्त 1920 को 64 वर्ष की आयु में बाल गंगाधर तिलक जैसे महान क्रांतिकारी की मृत्यु हुई थी ।

lines on Lal Bahadur Shastri in Hindi

lines on Rabindranath Tagore in Hindi

Lines on Mahatma Gandhi in Hindi

lines on Swami Vivekananda in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Lines on Bal Gangadhar Tilak in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *