बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण- Speech on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi

In this article, we are providing information about Beti Bachao Beti Padhao in Hindi. Speech on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi Language- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण, स्पीच

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण- Speech on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi

माननीय प्रधानाचार्य महोदय, सभी अध्यापक गण एवं मेरे प्यारे सहपाठियों को नमस्कार। मेरा नाम कवि है और मैं कक्षा दँसवी का छात्र हूँ। जैसा कि आप सब जानते है कि हम यहाँ पर एक विशेष कार्यक्रम के उपलक्ष्य में एकत्रित हुए हैं और मैं आज आप सभी के सामने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण देना चाहता हूँ।

हम सबको पता है कि बेटियाँ हर घर की जान होती है और उनसे घर सजीव हो उठता है लेकिन दिन प्रतिदिन हमारे देश में लड़कियों का जन्म स्तर गिरता जा रहा है। इसी घटते हुए लिंगनुपात के कारण और बेटियों को भ्रूण हत्या से बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दी द्वारा 22 जनवरी, 2015 को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की गई थी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को बचाना और पढ़ा लिखा कर उन्हें आगे बढ़ाना है।

इस योजना के लिए सरकार द्वारा मुख्य रूप से 100 जिले चुने गए थे जिनमें लिंग अनुपात कम था। इस योजना की शुरूआत हरियाणा के पानीपत जिले से की गई थी और योजना का प्रारंभिक बजट 100 करोड़ रूपये था। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना के अंतर्गत ही सुकन्या समृद्धि योजना चलाई गई थी जिसके तहत लड़कियों के जन्म के समय का खर्च, उनके स्वास्थय, पढ़ाई और शादी का खर्च सरकार देगी।

इस योजना को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी था उन कारणों का पता लगाना जिनके कारण लिंगनुपात कम है और उनका समाधान करना। हमारी सरकार ने उन कारकों पर रोक भी लगाई है। जन्म के पूर्व लिंग पता लगाने पर रोक है और गर्भपात भा नहीं किया जा सकता है। बेटियों की कम संख्या का सबसे बड़ा कारण लोगों की संकुचित मानसिकता है। उन्हें लगता है लड़कियाँ केवल घर का काम कर सकती है और उनकी शादी में बहुत खर्च होगा। लेकिन वह भुल जाते है कि आज के समय में लड़कियाँ लड़को से कम नहीं है। अगर उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया जाए तो वह लड़को से भी बेहतर कर सकती है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकती है। लोगों की संकुचित मानसिकता को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है और इसके लिए बहुत से कैंप भी लगाए गए है।

बेटियाँ देश की आधी शक्ति का निर्णाण करती है। इनके बिना देश की कल्पना भी नहीं की जा सकती है और इनके बिना जीवन भी संभव नहीं है। बेटी जब जन्म लेती है तो वह बहुत सी भूमिका अदा करती है कभी बहन बनकर, कभी बेटी बनकर और बड़े होकर पत्नी, माँ और बहू बनकर। यदि वंश को बढ़ाने के लिए लड़के की आवश्यकता है तो उतनी ही आवश्यकता वंश बढ़ाने के लिए लड़की की भी है क्योंकि जब बेटियाँ जन्म लेगी तभी तो बहुएँ घर आऐंगी।

हम सबको बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने के हर संभव प्रयास करने चाहिए। महिलाओं के लिए संस्थाएँ बनाई जानी चाहिए। आशा करता हूँ कि आप सभी भी किसी न किसी तरह से बेटियों को बचाने और उनको पढ़ाने के लिओ लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें आगे बढ़ने में सहायता करेंगे।

धन्यवाद।

# beti bachao beti padhao speech in hindi

स्वच्छ भारत अभियान पर भाषण- Speech on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

प्रदूषण पर भाषण- Speech on Pollution in Hindi

महिला सशक्तिकरण पर भाषण- Speech on Women Empowerment in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Speech on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi ( Article ) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *