गुलाब पर निबंध- Essay on Rose in Hindi

In this article, we are providing information about Rose Flowers in Hindi- Short Essay on Rose in Hindi Language. गुलाब पर निबंध- Gulab Par Nibandh. 10 Lines about Rose in Hindi

गुलाब पर निबंध- Essay on Rose in Hindi

Essay on Rose in Hindi

Rose Essay in Hindi | गुलाब के फूल पर निबंध

गुलाब का फूल फूलों का राजा– फूल कई तरह के होते हैं। इनमें से चम्पा, चमेली, गेंदा, सूरजमुखी, मोतिया, गुलाब आदि प्रमुख हैं। इनमें गुलाब का फूल फूलों का राजा कहलाता है। सभी की खुशबू भिन्न-भिन्न होती है। कई फूलों की खुशबू तो मन को बहुत भाती है ।

गुलाब के फूल के रंग – देसी गुलाब लाल रंग का होता है। लाल गुलाब की खुशबू बड़ी मनमोहक होती है। देसी गुलाब अपने रंग और खुशबू के कारण सबको बड़ा प्यारा लगता है। इसके अतिरिक्त गुलाब सफेद व पीले रंग में भी मिलते हैं ।

गुलाब के पौधे – गुलाब के छोटे-छोटे पौधे होते हैं । इनकी ऊचाई 2 फुट से 4 फुट तक होती है । गुलाब के फूल काँटेदार टहनियों पर लगते हैं। गुलाब के फूल की पंखुड़ियाँ बड़ी नरम होती हैं जो हाथ लगाने मात्र से बिखर जाती हैं ।

गुलाब के लाभ– गुलाब के फूल के बहुत से लाभ हैं । यह घर में है तो घर की शोभा बढ़ाता है । इसके रस को मधुमक्खियाँ चूस कर अपने छत्तों में ले जाती हैं। फिर उनसे हमको शहद मिलता है। इन फूलों से इत्र भी निकाला जाता है। गुलाब का अर्क आँखों के लिए लाभकारी होता है। गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर गुलकन्द बनाया जाता है जो पेट के लिए बहुत लाभदायक होता है । गुलाब का फूल पूजा-पाठ और विवाह आदि में इस्तेमाल किया जाता है । दूसरों को सम्मान देने के लिए गुलाब के फूल की माला बना कर उन्हें पहनायी जाती है। अपनी सुन्दरता बढ़ाने के लिए पुरूष गुलाब का फूल अपने कोट पर सजाते हैं। स्त्रियाँ अपनी सुन्दरता के लिए गुलाब के फूल को अपने बालों में लगाती हैं ।

बच्चों के प्यारे चाचा तथा भारत के पहले प्रधानमन्त्री जी को गुलाब का फूल बहुत पसन्द था । वे इसे हमेशा अपनी अचकन में लगाए रखते थे । अतः गुलाब के फूल का इतना अधिक महत्त्व है कि वह हर अवसर और उत्सव की शोभा बढ़ाता है । इसे मन्दिर में भगवान की मूर्ति पर भी चढ़ाया जाता है ।

 

Gulab Par Nibandh | Essay on Rose Flower in Hindi

भारत में बहुत सी तरह के फूल पाए जाते हैं जिनमें से गुलाब लोगों का प्रिय फूल है। गुलाब का फूल झाड़ीदार और काणटो वाला होता है। यह बहुत ही सुंदर होता है और इसकी खुशबू बहुत ही मनमोहक होती है। गुलाब सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। एशिया के गुलाब के फूल सबसे अच्छे माने जाते हैं। गुलाब की 100 से ज्यादा प्रजाती पाई जाती है। यह बहुत ही कोमल और सुंदर होता है और बच्चों को भी इसके समान कोमल माना जाता है।

गुलाब मौसम के अनुसार भी दो प्रकार के होते हैं सदागुलाब और चैती। सदागुलाब हर मौसम में खिलता है जबकि चैती सिर्फ बसंत रितु में ही खिलता है। गुलाब को विभिन्न अकार के आधार पर भी विभाजित किया गया है। गुलाब अलग अलग रंगों में पाए जाते हैं जैसे लाल सफेद और गुलाबी। कुछ स्थानों प काले और हरे रंग के गुलाब भी पाए जाते हैं। हर गुलाब का अपना एक महत्व है। सफेद गुलाब शांति के लिए दिया जाता है। गुलाबी दोस्ती को लिए और लाल रंग का गुलाब प्यार के इजहार के लिए दिया जाता है। गुलाब को पुरानों में देव पुष्प कहा गया है।

जब गुलाब के फूल खिलने लगते है तो उसके आस पास भवरें और तितलियाँ मँडराने लगती है। इसको रषक पूष्प के नाम से भी जाना जाता है। गुलाब का प्रयोग बहुत से कार्यों में किया जाता है। भगवान के चरणों में इन्हें अर्पित किया जाता है। पूजा अर्चना में इनका प्रयोग किया जाता है। सजावट के लिए भी इसका इस्तमाल होता है। दक्षिण में गुलाब के फूल की खेती की जाती है जिससे कि आर्थिक लाभ होता है। इसकी पंखुड़ियों को शक्कर के साथ मिलाकर गुलाकंद बनता है। गुलाब जल से आँखों की थकावट दुर होती है। गुलाब का फूल हमारे लिए बहुत उपयोगी है। हर साल 7 जनवरी को गुलाब दिवस मनाया जाता है।

गुलाब का फूल औषधि की तरह भी कार्य करता है। इसके अंदर विटमिन सी की भरपूर मात्रा होती है। इसको रोज खाने से टी.बी. का रोगी जल्दी ठीक हो जाता है। यह अपने सुंदरता के लिए जाना जाता है। इसे उगने के लिए पानी और सबर्य की किरणों की जरूरत होती है। गुलाब के फूल को नेहरू जी भी अपनी जेब में लगाकर रखते थे। गुलाब के फूल के गजरे बहुत बिकते हैं और लोगों को इसका इत्र भी बहुत पसंद आता है। हमें भी अपने हृदय में गुलाब सी कोमलता रखनी चाहिए।

जरूर पढ़े-

Essay on Flowers in Hindi

———————————–

दोस्तों इस लेख के ऊपर Essay on Rose in Hindi (गुलाब पर निबंध पर निबंध) आपके क्या विचार है? हमें नीचे comment करके जरूर बताइए।

गुलाब पर निबंध पर निबंध’ ये हिंदी निबंध class 4,5,7,6,8,9,10,11 and 12 के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यह निबंध नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Rose Flower Essay in Hindi

rose flower information in hindi

about rose in hindi

Gulab Essay in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *