Agar Main Sainik Hota Essay in Hindi- अगर मैं सैनिक होता पर निबंध

In this article, we are providing Agar Main Sainik Hota Essay in Hindi- अगर मैं सैनिक होता पर निबंध, सैनिक बन कर क्या करूंगा ? सैनिक बनने की अभिलाषा क्यों ?

Agar Main Sainik Hota Essay in Hindi- अगर मैं सैनिक होता पर निबंध

भूमिका- अपने विद्यार्थी काल में ही अधिकतर विद्यार्थी अपने जीवन में कुछ न कुछ बनने की कामना करने लगते हैं। कुछ लोग तो अपने माता-पिता की अभिलाषा के अनुकूल ही भविष्य में कोई भी मार्ग ग्रहण करने की सोचते हैं और कुछ लोग अपनी रुचि के अनुकूल ही कुछ बनने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं। अधिकतर विद्यार्थी डॉक्टर, इन्जीनियर, औफेसर, वकील आदि बनने की ही सोचते हैं। इधर अब हमारे साथी सेना में जाने के लिए भी उत्साहित रहते हैं। लेकिन इसमें भी अधिकतर ‘पाइलेट आफिसर नेवी में आफिसर या लेफ्टीनेट बनने की अभिलाषा ही करते हैं। जिन के माता-पिता के पास अपना अच्छा व्यापार है वे केवल अच्छी शिक्षा लेकर अपने पिता के ही व्यापार में हाथ बंटाना चाहते हैं। आजकल के विद्यार्थी टेक्नीकल शिक्षा की ओर भी विशेष ध्यान देते हुए इसी ओर अपना मार्ग ढूंढने का प्रयास करते हैं। मैं यह सब जानता हूं। क्योंकि मैं इस समय दसवीं कक्षा में पढ़ रहा हूं और मेरे सहपाठी इस सम्बन्ध में बात करते हैं। अब जब मेरी बारी है तो मैं उन्हें और आपको बता देना चाहता हूँ कि मैं सैनिक बनना चाहता हूं और तब उन्नति करता हुआ अधिकारी बनना चाहता हूँ।

सैनिक बनने की अभिलाषा क्यों ? -मेरी एक सैनिक बनने की अभिलाषा क्यों है, यह आप जानना चाहेंगे। वास्तव में मेरी यह अभिलाषा के साथ एक छोटी सी घटना भी जुड़ी हुई है। घटना इस प्रकार है। यह पिछले ही महीने की बात है मैं स्कूल में छुट्टी होने के बाद बस के लिए बस स्टैण्ड पर खड़ा था। उसी समय दो सैनिक अपने सामान को लेकर वहीं पर आ गए और मेरे साथ ही खड़े हो गए। कुछ समय पश्चात् बस आई और मैं तथा वे लोग उसी बस में सवार हो गए। उन दिनों बसों को अपने निश्चित स्थान पर बजे अवश्य ही पहुंचना होता था। बस जब भर गई और सारे लोग अपने-अपने स्थान पर बैठ गए तो बस चल पड़ी। बस अपनी गति से चल रही थी कि अचानक मेरे पेट में दर्द होने लगा। दर्द धीरे-धीरे बढ़ने लगा तथा मैं इसे सह न सका तो मेरे मुख से एक चीख निकल पड़ी ओर में उन सैनिको पर लुढ़क गया। मैं धीरे-धीरे होश खोता जा रहा था। बसमैं बैठे लोग मेरी तरफ पहले तो देखने लगे लेकिन की धीरे-धीरे वे मेरे प्रति ध्यान दिए बिना अपनी ही बातों मैं खो गए। लेकिन उन सैनिको मैं एक ने मुझे सहारा दिया तथा दूसरे ने मेरा सर अपनी गोदमैं रख लिया। अचानक मुझे कै हो गए। बस मैं बैठे अन्य लोग मुझे गृणा की द्रिष्टि से देखने लगे। ड्राइवर तथा कंडक्टर ने मुझे भला-बुरा भी कहा लेकिन मैं विवश से एक ने जिनकी मैं गोद में मेरा सिर था, धीरे से मेरा सिर उठाया और सीट पर रखा। उन्होंने बैंग से अपना तौलिया निकाला तथा पहले मेरा मुंह साफ किया और उसके बाद अपने कपड़े। पानी के लिए उनके पास सैनिकों का ही जैसा कपड़े का थैला था। ड्राइवर से बस रुकवाकर उन्होंने भली प्रकार से मुझे मुंह साफ करवाया तथा फिर ठीक प्रकार से अपनी ही गोद में मेरा सिर रखा। कै होने के बाद मैं धीरे-धीरे ठीक होने लगा। उनकी असुविधा के लिए मैंने उनसे क्षमा माँगी। लेकिन उन्होंने मुझे समझाया कि इसमें क्षमा की कोई बात नहीं। जीवन में कभी भी किसी के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं लेकिन हमें अपने कर्तव्य का तो ध्यान रखना ही चाहिए। हमें तो इस प्रकार की सेवा-भावना सिखाई जाती है और यह हमारा कर्तव्य बनता है। उनकी इस बात का मुझ पर गहरा असर पड़ गया है और आज भी मैं इस बात के प्रति कृत-संकल्प हूं कि मैं जीवन में सैनिक ही बनूँगा और अपने जीवन को इनके ही आदर्श के अनुरूप ढालूगा।

सैनिक बनकर क्या करूंगा ?- सैनिक बनना मेरे जीवन का लक्ष्य है। मैं जानता हूं कि मुझे भली प्रकार से ट्रेनिग दी जाएगी और इस अवसर पर हमें अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मैं इसके लिए तत्पर हूं। देश की संकट की घड़ी के लिए हमारा जीवन पवित्र त्याग करने के लिए सदैव तत्पर ही होगा। मैं अब अधिकतर भगतसिंह, चन्द्रशेखर की जीवनियां पढ़ता हूँ तथा देश के स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लेने वाले सैनानियों के विषय में पढ़ता हूं। मैं जानता हूं कि इनके त्याग के परिणाम स्वरूप ही हमारा देश आज़ाद हुआ है। इधर चीन और पाकिस्तान के साथ हुए युद्धों में शहीद हुए सैनिकों का त्याग, याद कर मैं पुलकित हो जाता हूं। मुझे पुष्प’ की अभिलाषा’ नामक कविता याद है जिसमें पुष्प अन्त में कहता है

मुझे तोड़ लेना वनमाली,

उस पथ पर तुम देना फेंक।

मातृ भूमि पर शीश चढ़ाने,

जावें जिस पथ वीर अनेक ॥

लेकिन यह तो उस समय की आकांक्षा है जब कहीं शत्रु की आँख हमारे पवित्र देश की धरती की ओर उठेगी। सैनिक बनकर मैं अपने गांव में जब छुट्टियों में आऊंगा तो अपने ‘ को सैनिकों के के विषय में बताऊंगा। हमारे गांव में मैं पहला व्यक्ति बनेगा। इसलिए सभी लोग मेरे बारे में जानने की इच्छा रखेंगे। मैं गांव के लड़कों को, सैनिक जीवन में अनुशासन कितना महत्वपूर्ण होता है, यह समझाऊंगा तथा उन्हें भी अनुशाहित रूप मैं रहकर अपने अध्यन के प्रति सतर्क रहने के लिए कहूंगा। गांव मैं प्रेम, भाईचारा, त्याग, सहयोग से रहने के लिए मैं उन्हें प्रेरित करूँगा तथा उन्हें वह घटना अवश्य सुनाऊंगा जिसने मुझे सैनिक बनने के लिए प्रेरणा दी। जब वे मेरे जीवन को देखेंगे तो स्वाभाविक है, कि वे भी इस जीवन के प्रति आकर्षित होंगे। सैनिक बन कर व्यक्ति केवल गोलियां ही नहीं चलाता है, केवल मार-काट ही नहीं करता है अपितु वह प्रेम और प्यार की गोलियों से लोगों को घायल कर सकता है। इसी गोली ने मुझे भी भाव-विह्वल किया था और मैं भी इसी गोली से अपने गांव के युवकों को जीतुंगा। मैं शान्ति के समय यदि आन्तरिक सुरक्षा के लिए किसी शहर में भी तैनात हो जाऊंगा तो मैं अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों के साथ मधुर व्यवहार करूंगा और उन्हें भी अनुशासित जीवन में रहकर अपने देश की सेवा करने के लिए कहूंगा। सैनिक बनकर में आगे के कम्पटीशन में भी बैठता रहूंगा। और सैनिक आफीसर बनने का प्रयास भी करूंगा। मैं चाहे आफीसर बन भी जाऊं तब भी उन दोनों सैनिकों की प्रेरणा और सेवा-भाव को जीवन का आदर्श बनाऊंगा।।

उपसंहार- किसी कवि की पंक्ति मुझे याद आती हैं-

जिसको न निज गौरव तथा निज जाति का अभिमान है।

वह नर नहीं नर-पशु निरा है और मृतक समान है ॥

मैंने अपने जीवन का लक्ष्य भी आपको बताया है जिसे आप केवल गप्प न समझे बल्दि मैं जीवन को इसी रूप में देखता हूं। जब मैं सैनिक बन जाऊंगा तब आप मुझे इसी रूप में देखेंगे, मेरे जीवन को इसी मार्ग पर चलते देखेंगे तो आप विश्वास करेंगे।

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Agar Main Sainik Hota Essay in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

2 thoughts on “Agar Main Sainik Hota Essay in Hindi- अगर मैं सैनिक होता पर निबंध”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *