10 lines on Tomato in Hindi Language

In this article, we are providing 10 Lines on Tomato in Hindi. In this, you will get information about Tomato in Hindi for students and kids for classes 2nd 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th 11th, 12th. हिंदी में टमाटर पर 10 लाइनें, Short 10 lines essay on Tomato.

10 lines on Tomato in Hindi Language

1. टमाटर का रंग लाल होता है और इसका स्वाद बहुत खट्टा होता है ।

2. टमाटर विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाली सब्जि है ।

3. इसका का वैज्ञानिक नाम लाइकोपोर्सिकान एस्कुलटम है ।

4. टमाटर की शुरुआती खेती मैक्सिको के अंदर की गई थी उसके बाद अमेरिका से होते हुए विश्व भर में फैल गया ।

5. टमाटर खाने से शरीर के अंदर एसिडिटी एकदम से खत्म हो जाती है ।

6. टमाटर के अंदर कैल्शियम एवं विटामिन A ओर विटामिन C पाये जाते है ।

7. टमाटर का उपयोग सब्जी एवं मीठी चटनी और सोस बनाने के लिए किया जाता है ।

8. टमाटर के अंदर लाल रंग देने वाला तत्व लाइकोपीन, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है ।

9. टमाटर की खेती वसंत ऋतु से लेकर ग्रीष्म ऋतु तक की जाती है ।

10. टमाटर खाने से आंख की रोशनी बढ़ती है और मोटापा भी कम होता है ।

Lines on Save Trees in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Lines on Tomato in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *