मानवता पर निबंध- Essay on Humanity in Hindi Language

In this article, we are providing information about Humanity in Hindi- Essay on Humanity in Hindi Language. मानवता पर निबंध, Manavta Essay in Hindi.

मानवता पर निबंध- Essay on Humanity in Hindi

 

Manavta Par Nibandh ( 250 words )

मानवता को इंसानियत और मनुष्यता कहा जाता हैं । हर व्यक्ति में इंसानियत होना जरुरी ही जरूरी होती हैं । मानवता का मतलब होता हैं की हर इंसान के मन में दया की भावना होनी चाहिए । इंसान को हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए । अगर किसी होती के पास खाने के लिए खाना नहीं है तो उसे खाना देना चाहिए , अगर कोई व्यक्ती रास्ते पर बीमार पड़ा हैं तो उसे अस्पताल लेकर जाना चाहिए इसे ही इंसानियत कहा जाता हैं । हमें बहोत बार रास्ते पर देखने को मिलता हैं की वृद्ध लोग रास्ता पार नहीं कर पाते तो हमें उनकी रास्ता पार करने में मदद करनी चाहिए।

मदर टेरेसा यह मानवता की मुरत थी । जब महायुद्ध हुआ था तब इन्होंने इंसानों की मदद की थी । मदर टेरेसा ने कुष्ठ रोगियों के लिए भी बहोत कार्य किया था । मदर टेरेसा को उनके कार्य को देखकर पद्मश्री पुरस्कार की दिया गया था । आज भी लोग मदर टेरेसा को उनके समाजकार्य के वजह से याद करते हैं । महात्मा गांधी , बराक ओबामा , बाबा आमटे , विनोबा भावे इन्होंने भी समाज के लिए बहोत कार्य किया था।

आज के समय में एक मनुष्य दुसरे मनुष्य का दुष्मन बन चुका हैं । अभी बहोत मनुष्यों के मन में एक दुसरे के प्रती जलन की भावना उत्पन्न हो गई हैं । आज के समय में मनुष्यों को एक दुसरे की खुशियां नहीं देखी जा रही हैं । बहोत मनुष्य अब एक दुसरे का बदला लेना चाहते हैं । सभी मनुष्यों को एक दुसरे के साथ भाईचारे से रहना चाहिए । इससे सभी मनुष्य सुखी रहेंगे ।

 

Humanity Essay in Hindi

मानवता उस भाव का नाम है जब कोई व्यक्ति दुसरे को दर्द में देखकर दुखी हो जाता है और दुसरों को सुखी देखकर खुश हो जाता है। मानवता ही एक ऐसा भाव है जिसके कारण मनुष्य दुसरे के हित में कार्य करता है। प्राचीन काल से ही यह कहा जाता है कि मनुष्य को परोपकार करना चाहिए और दुसरों की मदद करनी चाहिए। मानवता और परोपकार ही ऐसे भाव है जिनकी वजह से पृथ्वी पर जीवन संभव है लेकिन यह हर व्यक्ति में नहीं पाया जाता है। मानवता का भाव रखने वाला व्यक्ति निस्वार्थ होकर दुसरों की मदद करता है और दुसरे के हित के लिए कार्य करता है।

मानवता ही है जिससे प्रभावित होकर मनुष्य विपदा में दुसरों की मदद करता है और पशुओं पर दया करता है। मानवता प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है। मानवता ही है जिसे हर व्यकति मिल जुलकर विकास की राह पर चल सकता है।

लेकिन आज के समय में कुछ लोग मानवता को शर्मसार कर देते हैं। वह केवल अपना स्वार्थ देखते हैं और लोगों से अत्याचार करते हैं और क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हैं। वह किसी की मदद करना पसंद नहीं करते हैं। आज के इस मतलब की दुनिया में जहाँ केवल स्वार्थ के लिए लोग एक दुसरे से जुड़े हुए है वहीं आज भी बहुत से लोग मानवता को जीवित रखे हुए है। वह हर विपदा में देश की मदद करते हैं और आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देते है।

जिस व्यक्ति में मानवता नहीं है उस व्यक्ति को मानव कहलाने का हक नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर मानवता का भाव रखना चाहिए। अपने इस जीवन को मानव हित के लिए कार्य करना चाहिए। सबका हित सोचना, विपदा में मदद करना, सबके साथ मिल जुलकर रहना, प्रेम और भाईचारे की भावना रखना ही असली मानवता है।

# manavta par nibandh # essay on manavta in hindi

Human Rights Essay in Hindi- मानव अधिकारों पर निबंध

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Essay on Humanity in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

1 thought on “मानवता पर निबंध- Essay on Humanity in Hindi Language”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *