स्वच्छ भारत अभियान पर भाषण- Speech on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

In this article, we are providing information about Swachh Bharat Abhiyan in Hindi. Speech on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi Language- स्वच्छ भारत अभियान पर भाषण, स्पीच

स्वच्छ भारत अभियान पर भाषण- Speech on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, समस्त अध्यापक गण एवं मेरे प्यारे सहपाठियों को नमस्कार। मेरा नाम रवि है और मैं कक्षा दँसवी का छात्र हूँ। आज मैं आप सबके सामने स्वच्छ भारत अभियान के विषय पर अपने विचार प्रकट करना चाहता हूँ। हमें इस अभियान की आवश्यकता भारत में साफ सफाई और स्वच्छता की आवश्यकता के कारण महसूस हुई है।

स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना महात्मा गाँधी जी के द्वारा देखा गया था। हम सब जानते है कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही भारत की प्रगति बहुत से कार्य किए गए है। मोदी जी ने गाँधी जी का सपना साकार करने के लिए 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।

आज के समय में हम लोग साफ सफाई का महत्व भूलते जा रहे हैं और अपने आस पास के वातावरण को गंदा करते जा रहे है और बिमारियों को बढ़ावा देते जा रहे है। हम भूल जाते है कि हमारे अच्छे स्वास्थय के लिए हमारे वातावरण को और आस पास के माहोल का साफ सुंदर होना अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ भारत अभियान को अंतर्गत गली, मोहल्ले, सड़को, गाँव और शहरों की सफाई करना आता है जो कि बहुत ही आवश्यक है। हमारे आस पास का वातावरण सामने वाले व्य्कति के मन में हमारे बारे में दृष्टिकोण निर्धारित करता है। यदि हमारे आस पास गंदगी होगी तो लोग हमारे बारे में अच्छा नहीं सोचते और यदि हम स्वच्छ और सुंदर माहौल में रहते है तो देखने वाला व्यक्ति हमारे बारे में सकारात्मक सोचता है।

सरकार ने लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए बहुत से कैंप लगाए है। सरकार ने जगह जगह पर कुडेदान लगवाए है और अलग अलग तरह के कचरे के लिए अलग अलग रंग के कुड़ेदान रखे गए है। मैं आप सभी से विनती करता हूँ कि आप भी कचरे को खुले में न फेंके बल्कि अलग अलग रंग के कुड़ेदानों का प्रयोग करे। सरकार के इस अभियान की वजह से बहुत से लोगों को रोजगार मिला है क्योंकि इसके लिए बहुत से सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। स्वच्छता अभियान के तहत घरों और दुकानों का कुड़ा लेने गाड़ी आती है ताकि हर जगह स्वच्छता रह सके। बहुक से शोचालय का भी निर्माण किया गया है जिससे कि वातावरण भी स्वच्छ रहे और हम भी स्वस्थ रहे।

हम सभी को स्वच्छता के प्रति अपना महत्व समझना चाहिए और अपने वातावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना चाहिए। हमें सरकार के द्वारा स्वच्छता के लिए दी गई सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। भारत को स्वच्छ बनाने से हमें आर्थिक लाभ भी होंगे क्योंकि सुंदर भारत में भ्रमण करने के लिए बहुत से पर्यटक आऐंगे और देश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

मैं आशा करता हूँ कि आप सभी भी इस स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ चढ़ कर भागीदारी दिखाऐंगे और भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहायता करेंगे और भारत को दुनिया का सबसे सुंदर देश बनाऐंगे।

धन्यवाद।

# स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर भाषण # Speech on Swachh Bharat in Hindi

प्रदूषण पर भाषण- Speech on Pollution in Hindi

महिला सशक्तिकरण पर भाषण- Speech on Women Empowerment in Hindi

ध्यान दें– प्रिय दर्शकों Speech on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi ( Article ) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *